Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर धन-समृद्धि के लिए राशि अनुसार करें दान, मिलेगा पुण्य फल

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के त्योहार का हिंदू धर्म में एक खास महत्व होता है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आप इस साल अपनी राशि अनुसार संक्रांति पर क्या दान करें ताकि आपको पुण्य की प्राप्ति हो सके.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के त्योहार का हिंदू धर्म में एक खास महत्व होता है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आप इस साल अपनी राशि अनुसार संक्रांति पर क्या दान करें ताकि आपको पुण्य की प्राप्ति हो सके.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति को साल का पहला बड़ा पर्व माना जाता है. जब सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब यह पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से खरमास समाप्त हो जाता है. इसके बाद विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य दोबारा शुरू हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार दान करने से विशेष पुण्य मिलता है. इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है. धन, नौकरी, व्यापार और पारिवारिक जीवन में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं. इस दिन ब्राह्मण, जरूरतमंद लोगों और गौशालाओं में दान करना बहुत शुभ माना गया है. 

Advertisment

मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें दान 

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वाले जल में कुमकुम, लाल पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गुड़ का दान दें. कार्यों से लाभ तथा कुंडली में कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी. ऊँ ब्रह्मणे नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

वृषभ राशि (Taurus) 

इससे आपको सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बिजनेस में लाभ साथ ही जीवन में खुशियां आएगी. ऊँ श्रीमंते नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें. 

कर्क राशि (Cancer) 

कर्क राशि वाले जल में दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल-मिश्री-तिल का दान दें. करियर में सफलता मिलेगी. कलह-संघर्ष खत्म होगा. ऊँ आत्म रूपिणे नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें. 

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वाले जल में कुमकुम तथा लाल पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें. लम्बे समय ये अटके-लटके कार्य बनने लगेंगे. पुण्य फलों की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-शांति रहेगी. ऊँ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वाले जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गाय को हरा चारा दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. जीवन में आ रही परेशानियां कम होगी और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. वहीं आप ऊँ जरतकराय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें. 

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वाले जल में सफेद चंदन, दूध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. बड़ी जवाबदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेगें. आप ऊँ जगत नन्दाय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वाले जल में लाल पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें. तिल-गुड़ का दान दें. अचानक धन लाभ के साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. आप ऊँ सर्वाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वाले हल्दी, केसर, पीले पुष्प, तिल जल में मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें. कानूनी मामलों में आपको सफलता मिल सकती है सम्मान, यश बढ़ेगा. आप ऊँ भगवते नमः।। का एक माला जाप करें.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वाले जल में नीले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तेल-तिल का दान दें. विरोधी परास्त होंगे, उपहार मिलेंगे, जीवन में शुभता बनेगी. ऊँ सत्यानंद सर्वस्वरूपिणे नमः। मंत्र का एक माला जाप करें.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वाले जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गरीब-अपंगों को भोजन करवाएं. विशेष अधिकार की प्राप्ति होगी, आपके लिए आय के नए स्रोत भी बनेंगे. ऊँ जयाय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वाले जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चहुंओर विजय होगी, आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी. आप ऊँ वीराय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

यह भी पढ़ें: Raviwar Pujan Vidhi: रविवार को सूर्य देव सहित इन देवताओं की पूजा से मिलता है पुण्य फल, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Advertisment