/newsnation/media/media_files/2025/12/28/raviwar-pujan-vidhi-2025-12-28-14-47-38.jpg)
Raviwar Pujan Vidhi
Raviwar Pujan Vidhi: हिंदू धर्म में हफ्ते के हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है. इस दिन सूर्य देव की आराधना करने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक शक्ति प्राप्त होती है. साथ ही रविवार को भगवान विष्णु, माता दुर्गा और भगवान भैरव की पूजा करना भी अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, भय से मुक्ति और मनचाहा फल प्राप्त होता है.
सूर्य देव की पूजा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार भगवान सूर्य एकमात्र ऐसे देवता हैं जो प्रत्यक्ष रूप में दर्शन देते हैं. रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जल और थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
माता दुर्गा की पूजा
रविवार के दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और सुख-शांति का वास होता है. घर के मंदिर में मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें लाल वस्त्र, चंदन, सिंदूर, लाल फूल, अक्षत, मिठाई और फल अर्पित करें. पूजा के दौरान मां दुर्गा के महामंत्र ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणी नमोऽस्तुते’ का जाप करें.
भगवान भैरव की पूजा
रविवार को भगवान भैरव की पूजा करने से नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है और जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन बाबा भैरव को फूल, नारियल तेल, पान, काले तिल, उड़द दाल, अगरबत्ती और कपूर अर्पित करें. साथ ही ‘ॐ काल भैरवाय नमः’ मंत्र का जाप करें.
भगवान विष्णु की आराधना
रविवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना भी शुभ फलदायी माना जाता है. उनके सामने दीपक जलाएं और पीले चंदन का तिलक लगाएं. पूजा के बाद ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा से जीवन में खुशहाली आती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार शाम को इन 5 स्थानों पर जलाएं दीपक, धन से भर जाएंगी तिजोरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us