/newsnation/media/media_files/2025/11/10/laddu-gopal-seva-rules-2025-11-10-11-12-04.jpg)
Laddu Gopal Seva Rules
Laddu Gopal Seva Rules: भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा लड्डू गोपाल के रूप में करने का विधान है. जिस घर में लड्डू गोपाल को पूजा जाता है और मन से उनकी सेवा की जाती है उस पर सुख-समृद्धि का वास रहता है. लेकिन अगर आप अपने घर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल ले आते हैं तो लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या यह शुभ माना जाता है और उनकी सेवा के क्या नियम है?
एक से ज्यादा लड्डू गोपाल रखना शुभ होता है?
मान्यता के अनुसार, घर में एक लड्डू गोपाल रखना चाहिए और पूरे श्रद्धा भाव और विधि-विधान के साथ सेवा करनी चाहिए. इससे भक्त को शुभ परिणाम मिलता है. वहीं अगर दो लड्डू गोपाल किसी घर में है तो इसे घर में रखने को कोई मनाही नहीं है. शास्त्रों की मानें तो अपने सामर्थ्य के हिसाब से घर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल रखना शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार का जरूर ध्यान रखें कि अगर घर में दो लड्डू गोपाल हैं तो उनकी सेवा भी अलग-अलग तरीके से करें. उनके पोशाक से लेकर भोग तक सब कुछ अलग होने चाहिए.
क्या हैं लड्डू गोपाल के सेवा के नियम?
अगर आप घर में एक लड्डू गोपाल रख रहे हैं तो उनकी सेवा बिल्कुल बच्चें की तरह करें. उनको नियमित रूप से स्नान करवाएं, कपड़े पहनाएं, शुद्ध भोजन करवाएं और सभी तरह के नियमों का पालन करें. अगर आपके घर में दो लड्डू गोपाल हैं तो उन दोनों का भोग भी अलग ही बनना और रखना चाहिए. लड्डू गोपाल को दिन में तीन बार भोजन करवाना चाहिए. घर में जो भी सात्विक चीज बने उसका पहला भोग लड्डू गोपाल को ही करवाना चाहिए. लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उनके तुलसी जल अर्पित करें.
लड्डू गोपाल को क्या भोग लगाएं?
लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगाने का नियम है. भोग हमेशा सात्विक होना चाहिए. भोग में तुलसी दल डालना जरूरी है. ऐसा करने से गोपाल जी प्रसन्न होते हैं. लड्डू गोपाल की पूजा में भोग हमेशा अलग-अलग सामग्री में ही लगाना चाहिए. जैसे दही, मक्खन, दूध, मेवे आदि का भोग जरूर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: सर्दियों में बीमारियों से खुद को रखना चाहते हैं दूर? फॉलों करें बाबा रामदेव के ये डाइट रूल्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us