Mahakumbh 2025 Wedding Dates: महाकुंभ के दौरान बना रहे हैं शादी का प्लान, जानें शादी के शुभ मुहूर्त

Mahakumbh 2025 Wedding Dates: अगर आप अपने शादी के पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस बार महाकुंभ के महायोग में शादी के सात फेरे ले सकते हैं. महाकुंभ 2025 के दौरान शादी के कुल कितने शुभ मुहूर्त हैं आइए जानते हैं.

Mahakumbh 2025 Wedding Dates: अगर आप अपने शादी के पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस बार महाकुंभ के महायोग में शादी के सात फेरे ले सकते हैं. महाकुंभ 2025 के दौरान शादी के कुल कितने शुभ मुहूर्त हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mahakumbh 2025 Wedding Dates

Mahakumbh 2025 Wedding Dates

Mahakumbh 2025 Wedding Dates: 12 में एक बार महाकुंभ का मेला लगता है. धर्म की नगरी प्रयागराज में इस साल महाकुंभ 2025 के दौरान लगभग 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. संगम में डुबकी लगाकर सब लोग अपने मन की कोई न कोई कामना करते हैं. कई इस महापर्व में पुण्य कमाने आते हैं तो कुछ लोग इस भव्य आयोजन तो करीब से देखने आते हैं. ऐसा महायोग जो 12 साल में एक बार बनता है इस दौरान अगर आप अपने जीवन का सबसे बड़ा पल और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो आने वाले साल में महाकुंभ के दौरान शादी भी कर सकते हैं. 

Advertisment

कब से कब तक लगेगा महाकुंभ ?

हिंदू पंचांग के अनुसार महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. इस बीच कई शुभ मुहूर्त और तिथियां आएंगी. शाही स्नान भी इस बीच किए जाएंगे. 

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त 

जनवरी 16, 2025, बृहस्पतिवार

जनवरी 17, 2025, शुक्रवार

जनवरी 18, 2025, शनिवार

जनवरी 19, 2025, रविवार

जनवरी 20, 2025, सोमवार

जनवरी 21, 2025, मंगलवार

जनवरी 23, 2025, बृहस्पतिवार

जनवरी 24, 2025, शुक्रवार

जनवरी 26, 2025, रविवार

जनवरी 27, 2025, सोमवार

फरवरी 2, 2025, रविवार

फरवरी 3, 2025, सोमवार

फरवरी 6, 2025, बृहस्पतिवार

फरवरी 7, 2025, शुक्रवार

फरवरी 18, 2025, मंगलवार

फरवरी 19, 2025, बुधवार 

फरवरी 21, 2025, शुक्रवार 

फरवरी 23, 2025, रविवार

फरवरी 25, 2025, मंगलवार

तो इस बार महाकुंभ (Mahakumbh 2025 Wedding Dates) के महायोग में आप भी शादी की शहनाई बजवा ही लें. शादी जैसा मंगल कार्य जितना शुभ समय देखकर किया जाता है आने वाले जीवन में उसके उतने ही सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Accommodation: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बांस के तंबू, जानें खासियत, किराया और बुकिंग की पूरी जानकारी

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Vivah Muhurat Mahakumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Year 2025 Predictions Wedding Dates in 2025
      
Advertisment