Year 2025 First Amavasya: नए साल की पहली अमावस्या कब है, जानें मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का महत्व

Year 2025 First Amavasya: आने वाले नए साल की पहली अमावस्या तिथि का खास महत्व है. ये अमावस्या माघ माह में आएगी, जिसे मौनी अमावस्या कहा जाएगा. माघ माह में महाकुंभ मेला भी लगेगा. इस वजह से मौनी अमावस्या के स्नान को शाही स्नान भी कहा जाएगा.

Year 2025 First Amavasya: आने वाले नए साल की पहली अमावस्या तिथि का खास महत्व है. ये अमावस्या माघ माह में आएगी, जिसे मौनी अमावस्या कहा जाएगा. माघ माह में महाकुंभ मेला भी लगेगा. इस वजह से मौनी अमावस्या के स्नान को शाही स्नान भी कहा जाएगा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
importance of royal bath on Mauni Amavasya during maha kumbh

Mauni Amavasya 2025

Year 2025 First Amavasya: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल 12 अमावस्या तिथियां आती हैं. इनमें कुछ सोमवती अमावस्या और कुछ शनि अमावस्या के कारण महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. आने वाले नए साल 2025 में पहली अमावस्या तिथि कब है. माघ माह में आने वाली मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व क्या है, इस दिन शाही स्नान क्यों किया जाता है. महाकुंभ में इस दिन का क्या महत्व है आइए सब जानते हैं. 

Advertisment

नए साल 2025 की पहली अमावस्या तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 की पहला अमावस्या तिथि 28 जनवरी 2025 को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर शुरू हो रही है जो 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट कर रहेगी. उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए मौनी अमावस्या बुधवार के दिन 29 जनवरी को ही मनायी जाएगी. इसी दिन महाकुंभ का शाही स्नान भी होगा. हिंदू धर्म में इस अमावस्या तिथि को माघी अमावस्या भी कहते हैं. 

मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का महत्व

मौनी अमावस्या को विशेष रूप से गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने और मौन व्रत रखने के लिए जाना जाता है. इस दिन शाही स्नान का विशेष महत्व है, खासकर कुंभ और महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान. मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में शाही स्नान करने से मनुष्य के समस्त पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन देवता स्वयं संगम पर स्नान करने के लिए आते हैं. शाही स्नान के दौरान साधु-संत और अखाड़ों के प्रमुख साधु धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ स्नान करते हैं. माघ मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के पूर्व जन्म के पाप भी समाप्त हो जाते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Amavasya Mauni Amavasya Mauni Amavasya importance Mahakumbh 2025 Maha Kumbh 2025 New Year 2025 Amavasya 2025
      
Advertisment