Mahakumbh 2025 Latest News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए सरकार ने अमृत स्नान के दिन VIP मूवमेंट पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है. इस निर्णय का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे प्रशासन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हजारों VIP मूवमेंट और सुरक्षा काफिलों के कारण स्नान व्यवस्था प्रभावित हुई थी. इसे देखते हुए अब सरकार ने 2 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान के दौरान VIP वाहनों और मूवमेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
महाकुंभ में अब तक करीब 29 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं और अमृत स्नान पर भी करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. ऐसे में VIP मूवमेंट रोकने से आम श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिलेगी और अव्यवस्था को नियंत्रित किया जा सकेगा.
सख्त प्रशासनिक तैयारियां
- VIP पास जारी नहीं किए जाएंगे.
- VIP स्नान क्षेत्रों में आम श्रद्धालुओं के लिए खुली व्यवस्था रहेगी.
- प्रवेश और निकासी के लिए नए मार्ग बनाए गए हैं.
- अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
अमृत स्नान पर रहेगा खास ध्यान
अमृत स्नान को महाकुंभ का सबसे पवित्र स्नान माना जाता है. इस दिन की गई पूजा, दान और स्नान को विशेष पुण्यकारी माना जाता है. सरकार और प्रशासन इसे पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. महाकुंभ में इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं को सुगम स्नान का अवसर मिलेगा और भगदड़ जैसी घटनाओं की दोबारा होने से रोका जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025 Stampede Timeline: महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदलते हालात, प्रयागराज में अब तक क्या-क्या हुआ?
MahaKumbh 2025: महाकुंभ में दोबारा खुला पीपा पुल, भगदड़ से बचने के लिए लिया फैसला