/newsnation/media/media_files/2025/01/30/ETkuQBBp0zMCkNjFSU5f.jpg)
pipa bridge in prayagraj (social media)
UP Prayagraj Maha Kumbh News : प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा जा रहा है. यहां पर बुधवार को मौनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 60 से अधिक घायल हो गए थे. ऐसे में सरकार अब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. सरकार ने एक बार फिर से पीपा पुल को खोल दिया है. यहां से श्रद्धालु आसानी से संगम तट पर पहुंच सकेंगे. यहां पर वे पवित्र स्नान कर सकेंगे.
30 पीपा पुलों को खोला गया है
प्रयागराज में बुधवार को मची भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. यातायात को सुचारू करने के लिए महाकुंभ मेले क्षेत्र में 30 पीपा पुलों को खोला गया है. हर पुल पर वन वे आवागमन होगा. वापसी के लिए दूसरे समानांतर पुल का इस्तेमाल किया जाएगा. मेला क्षेत्र में कई जगहों पर घाट तैयार किए गए हैं. एक ओर गंगा घाट है तो दूसरी ओर त्रिवेणी संगम का घाट है. इसे में लोगों के आवागन के लिए पीपी पुल का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग, सेक्टर 22 में मचा हड़कंप, इतने टेंट जलकर हुए खाक
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लकर पुलिस सक्रिय है. भीड़ के दबाव को देखकर सारे पुलों को खोल दिया गया है. इस तरह से श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
महाकुंभ: जानें क्या बोले यूपी के मुख्य सचिव
महाकुंभ भगदड़ को लेकर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि 36 घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है. ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसी जगहों से हैं. इस परिवार को सूचित किया गया है. इस दौरान किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. मामूली फ्रैक्चर हुए हैं, इन्हें ठीक होने में 3 सप्ताह का समय लग जाएगा.