Kharmas 2026: खरमास खत्म, फिर भी शुभ कार्य पर रोक! जानिए कौन-सा ग्रह बन रहा है बाधा

Kharmas 2026: मकर संक्रांति में मकर राशि में सूर्य का गोचर हो चुका है. इसके साथ खरमास की भी समाप्ति हो गई है. मगर फिर भी जनवरी के महीने में शादी-विवाह के कार्य नहीं किए जा सकेंगे. चलिए जानते हैं इसका कारण.

Kharmas 2026: मकर संक्रांति में मकर राशि में सूर्य का गोचर हो चुका है. इसके साथ खरमास की भी समाप्ति हो गई है. मगर फिर भी जनवरी के महीने में शादी-विवाह के कार्य नहीं किए जा सकेंगे. चलिए जानते हैं इसका कारण.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
shadi muhurat kharmas

shadi muhurat kharmas Photograph: (freepik)

Kharmas 2026: खरमास के महीने में शुभ कार्यों को करने पर पाबंदी होती है. माना जाता है कि इस दौरान किया गया मुंडन या विवाह आदि पर भगवान की कृपा नहीं होती है. इस महीने में अन्नप्राशन, नामकरण और नई चीजों को भी खरीदने से मना किया जाता है. मगर 14 जनवरी को मकर संक्रांति में सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. अब इसके साथ खरमास का भी अंत हो गया है लेकिन फिर भी जनवरी के महीने में शुभ मुहूर्त नहीं है. आइए जानते हैं इसका कारण.

Advertisment

जनवरी में क्यों नहीं होंगी शादियां?

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शुक्र ग्रह विवाह, प्रेम और शादीशुदा जीवन के कारक होते हैं. वहीं, इनका प्रतिनिधित्व करते हैं. पंचांग के अनुसार, अभी शुक्र ग्रह अस्त है. वे इस स्थिति में 11 फरवरी, 2026 तक रहने वाले हैं. इसलिए, शादी, मुंडन और नामकरण जैसे शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं हैं. शास्त्रों का कहना है कि ये सभी कार्य शुक्र के उदय होने पर किए जाते हैं. 

बता दें कि शुक्र ग्रह के साथ अगर देवगुरु बृहस्पति भी अस्त अवस्था में होते हैं तो उस दौरान भी शादी या विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं होता है. 

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: साथ पड़ रही है एकादशी-मकर संक्राति, क्या इस बार खिचड़ी खाना होगा वर्जित? जानें क्या कहते हैं पुराण

कब होंगी 2026 में शादियां?

साल 2026 में शादी के शुभ मुहूर्त 11 फरवरी के बाद से खुलेंगे. पढ़ें तिथियों की लिस्ट.

shadi muhurat dates in 2026
shadi muhurat dates in 2026 Photograph: (meta ai)

2026 में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां

shadi muhurat dates in 2026
grah pravesh muhurat dates in 2026 Photograph: ((meta ai))

अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है.

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: सूर्य का मकर में प्रवेश आज, खिचड़ी पर्व कल मनाने की क्या है वजह? जानिए धार्मिक नियम

Kharmas
Advertisment