/newsnation/media/media_files/2026/01/16/kharmas-2026-2026-01-16-09-33-14.jpg)
Kharmas 2026 (Meta AI)
Kharmas 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य के धनु राशि में रहने की अवधि को खरमास कहा जाता है. इस समय को शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता. 14 जनवरी 2026 को सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके साथ ही खरमास की अवधि समाप्त हो गई है. आमतौर पर खरमास खत्म होते ही शादियों और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन इस साल स्थिति थोड़ी अलग है. जनवरी में खरमास खत्म होने के बाद भी विवाह और सगाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं इसकी असली वजह और कब से बनेंगे शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त.
क्यों अभी शुरू नहीं होंगे मांगलिक कार्य?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहुत से लोग मानते हैं कि खरमास खत्म होते ही शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार, केवल सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना ही काफी नहीं होता. विवाह के लिए गुरु और शुक्र ग्रह की स्थिति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. गुरु ग्रह इस समय शुभ स्थिति में हैं. लेकिन शुक्र ग्रह अभी अनुकूल अवस्था में नहीं हैं. शुक्र को प्रेम और दांपत्य जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. जब तक शुक्र ग्रह उदय नहीं होते, तब तक विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं बनते.
कब से शुरू होंगे शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्र ग्रह 11 दिसंबर 2025 से अस्त हैं. यह स्थिति 1 फरवरी 2026 तक रहेगी. 1 फरवरी के बाद शुक्र ग्रह उदय होंगे. इसके बाद ही शादियों और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ समय शुरू माना जाएगा.
2026 में शादी के शुभ दिन
फरवरी 2026
5, 6, 8, 10, 12, 14, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च 2026
2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12
अप्रैल 2026
5, 20, 21, 26, 27, 28, 29
मई 2026
1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14
जून 2026
21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29
जुलाई 2026
1, 6, 7
अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2026 इन महीनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
नवंबर 2026
21, 24, 25, 26
दिसंबर 2026
2, 3, 4, 5, 6, 11, 12
2026 में गृह प्रवेश के शुभ दिन
जनवरी 2026
6, 11, 19, 20, 21, 25, 26
मार्च 2026
4, 5, 6, 9, 13, 14
अप्रैल 2026
20
मई 2026
4, 8, 13
जून 2026
24, 26, 27
जुलाई 2026
1, 2
अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2026 इन महीनों में कोई शुभ तिथि नहीं है.
नवंबर 2026
11, 14, 20, 21, 25, 26
दिसंबर 2026
2, 3, 4, 11, 12, 18, 19, 30
यह भी पढ़ें: Kharmas 2026: खरमास खत्म, फिर भी शुभ कार्य पर रोक! जानिए कौन-सा ग्रह बन रहा है बाधा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us