Kharmas 2025: आज से शुभ कार्यों पर लगा ब्रेक, इन राशियों के लिए कठिन होगा अगला एक महीना

Kharmas 2025: आज यानी 16 दिसंबर 2025 को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में सूर्य का धनु और मीन में होना शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है.

Kharmas 2025: आज यानी 16 दिसंबर 2025 को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में सूर्य का धनु और मीन में होना शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Kharmas 2025

Kharmas 2025

Kharmas 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज यान 16 दिसंबर 2025 को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से खरमास की शुरुआत मानी जाएगी. सूर्य के धनु और मीन राशि में रहने की अवधि को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता. इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, सगाई और नए कार्य की शुरुआत वर्जित रहती है. खरमास का समापन 15 जनवरी 2026 को होगा. इसके बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर शुभ कार्य दोबारा शुरू हो सकेंगे.

Advertisment

खरमास में क्यों नहीं होते शुभ कार्य?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के समय सूर्य की गति ऐसी होती है, जिससे सांसारिक और मांगलिक कार्यों में बाधाएं आती हैं. इसलिए इस एक महीने की अवधि को संयम, पूजा और साधना के लिए बेहतर माना जाता है.

इन 4 राशियों के लिए अशुभ रह सकता है खरमास

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. करियर में रुकावट आ सकती है. व्यवसाय और नौकरी में नुकसान के संकेत हैं.पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. निवेश करते समय सावधानी रखें. किसी करीबी व्यक्ति से धन हानि हो सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को आज मानसिक तनाव परेशान कर सकता है. स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है. घर के किसी बुजुर्ग की तबीयत चिंता बढ़ा सकती है.साथ  ही वाद-विवाद और दुर्घटनाओं से बचकर रहना होगा. आर्थिक नुकसान के योग बन रहे हैं. धन बचाना मुश्किल हो सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्तों में खटास आ सकती है. परिवार में मतभेद बढ़ सकते हैं. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. काम का दबाव मानसिक तनाव दे सकता है. स्वास्थ्य और धन दोनों चिंता का कारण बन सकते हैं.

मीन राशि

मीन राशि वालों को चोट लगने की आशंका है. वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें. यात्रा के दौरान सतर्क रहें.वाहन उधार लेकर न चलाएं. संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद हो सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है.

खरमास में नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय

अगर खरमास अनुकूल न लगे, तो कुछ सरल उपाय अपनाए जा सकते हैं. प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को हल्दी मिला जल अर्पित करें. इसके बाद विष्णु भगवान का पाठ करें. मान्यता है कि तांबे की अंगूठी धारण करना लाभकारी माना जाता है. दिन की शुरुआत गुड़ खाकर करें. सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर रखें.

यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi Vrat Katha 2025: आज सफला एकदाशी पर जरूर पढ़े ये खास व्रत कथा, सुखों से भर जाएगा जीवन

Kharmas 2025 Kharmas 2025 Date Kharmas 2025 rashifal
Advertisment