/newsnation/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-wishes-2025-2025-10-10-09-59-32.jpg)
देशभर में आज (10 अक्टूबर) रात करवा चौथ का पावन व्रत चंद्रमा के दर्शन के साथ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. जैसे ही रात को आसमान में चांद के दर्शन हुए, महिलाओं ने पूजा की थाली सजाई, चंद्रदेव को अर्घ्य दिया और अपने पति का आशीर्वाद प्राप्त कर व्रत का पारण किया.
देशभर में सुहागिनों ने खोला व्रत
सुबह सूर्योदय के साथ ही महिलाओं ने इस कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत की. पूरे दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किए उन्होंने अपने पति की मंगलकामना के लिए उपवास रखा. शाम ढलते ही सभी की निगाहें आसमान की ओर थीं, और जैसे ही चांद ने दर्शन दिए, हर घर में उत्सव जैसा माहौल बन गया. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजीं, सोलह श्रृंगार किया और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा संपन्न की.
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, भोपाल और कोलकाता समेत देश के सभी बड़े शहरों में चांद के निकलने के साथ ही करवा चौथ का व्रत पारण किया गया. कई जगहों पर मंदिरों और सोसाइटियों में सामूहिक पूजा के आयोजन भी हुए. हर तरफ खुशी, आस्था और प्रेम का सुंदर संगम देखने को मिला.
यह व्रत न केवल पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि भारतीय संस्कृति में विश्वास और निष्ठा का भी प्रतीक माना जाता है. हर साल की तरह इस बार भी लाखों महिलाओं ने पूरे भक्ति भाव से यह पर्व मनाया.
अगले साल कब मनाया जाएगा करवा चौथ?
आपको बता दें कि अब अगले वर्ष यानी साल 2026 में करवा चौथ का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ेगा. एक बार फिर सुहागिन महिलाएं उसी उत्साह और आस्था के साथ अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखेंगी.
करवा चौथ का यह पावन पर्व एक बार फिर पूरे देश में श्रद्धा, प्रेम और उत्सव के रंगों से सराबोर रहा, जिसने रिश्तों में एक नई मिठास और भक्ति की भावना घोल दी.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: बॉलीवुड में सजी करवा चौथ की शाम, शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक ने दिखाया खूबसूरत अंदाज
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर सोना-चांदी के अलावा ये चीजें खरीदना भी होता है बेहद शुभ