Karwa Chauth 2025: बॉलीवुड में सजी करवा चौथ की शाम, शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक ने दिखाया खूबसूरत अंदाज

बॉलीवुड में इस बार भी करवा चौथ का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया. अनिल कपूर के घर हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, मीरा कपूर और नताशा दलाल जैसी कई बॉलीवुड वाइव्स ने पारंपरिक अंदाज में शिरकत की.

बॉलीवुड में इस बार भी करवा चौथ का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया. अनिल कपूर के घर हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, मीरा कपूर और नताशा दलाल जैसी कई बॉलीवुड वाइव्स ने पारंपरिक अंदाज में शिरकत की.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bollywood Karwa Chauth

आज (10 अक्टूबर) करवा चौथ है. हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड में धूमधाम से मनाया गया. सितारों की पत्नियां पारंपरिक जोड़ों में सजी-धजी नजर आईं. अनिल कपूर के घर आयोजित इस सेलिब्रेशन में फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं और अपने खूबसूरत अंदाज से सबका दिल जीत लिया.

Advertisment

शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक

शिल्पा शेट्टी हर साल की तरह इस बार भी अपनी पक्की दोस्त सुनीता कपूर के साथ करवाचौथ मनाने पहुंचीं. उन्होंने रेड और व्हाइट कलर का डुअल टोन गाउन पहना था. शिल्पा ने हाथ में पूजा की थाली और छलनी थामे पैपराजी के सामने शानदार पोज दिए.

शाहिद की पत्नी का शानदार लुक

मीरा कपूर, जो शाहिद कपूर की पत्नी हैं, इस बार लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. शादी के बाद से वो हर साल अनिल कपूर के घर सुनीता कपूर के साथ करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

रवीना टंडन का अंदाज

रवीना टंडन ने इस बार पीली साड़ी कैरी की और हाथ में पूजा की थाली लिए ग्लैमरस अंदाज में पोज दिए. उनका लुक बाकियों से काफी अलग और आकर्षक लगा. वहीं वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल व्हाइट-आइवरी साड़ी में नजर आईं और उन्होंने भी पूजा की थाली के साथ पोज दिए.

इन सेलिब्रेटिज ने भी दिखाए अदा

महीप कपूर, जो अभिनेता संजय कपूर की पत्नी हैं, दुल्हन की तरह सजीं और रेड सूट में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं भाग्यश्री ने अपने दोस्तों के साथ करवाचौथ का जश्न मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे मस्तीभरे अंदाज में डांस करती दिखीं.

गीता बसरा, जो क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी हैं, लाल सैटिन साड़ी और हैवी ज्वेलरी में नजर आईं. इसके अलावा रीमा जैन, अपनी बहुओं आलेखा और अनीसा कपूर के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचीं. दोनों बहुएं भी पारंपरिक जोड़ों में सजी थीं.

भावना पांडे और मिनी माथुर ने भी पिंक सूट और साड़ी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कुल मिलाकर, अनिल कपूर के घर इस बार भी करवा चौथ का जश्न एक स्टार-स्टडेड इवेंट बन गया, जिसमें ग्लैमर और परंपरा दोनों का खूबसूरत संगम देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पराग त्यागी ने किया शेफाली को याद, पोस्ट शेयर कर बोले- 'मुझे वहां बुला लो'

bollywood karwa chauth Bollywood Actress on Karwa Chauth Bollywood Celebrities on Karwa Chauth Karwa Chauth 2025 Entertainment News in Hindi Entertainment News
Advertisment