करवा चौथ पर पराग त्यागी ने किया शेफाली को याद, पोस्ट शेयर कर बोले- 'मुझे वहां बुला लो'

Parag Tyagi Share Post On Karwa Chauth: करवा चौथ के मौके पर पराग त्यागी ने बड़े से कैप्शन के साथ शेफाली के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में पराग ने बताया है कि वो शेफाली के पास जाना चाहते हैं.

Parag Tyagi Share Post On Karwa Chauth: करवा चौथ के मौके पर पराग त्यागी ने बड़े से कैप्शन के साथ शेफाली के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में पराग ने बताया है कि वो शेफाली के पास जाना चाहते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
parag tyagi remember shefali Jariwala on karwa Chauth he share emotional post

Parag Tyagi Share Post On Karwa Chauth

Parag Tyagi Share Post On Karwa Chauth: इस साल 27 जून को टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था. अपनी पत्नी के निधन से पराग त्यागी पूरी तरह से टूट गए थे. वहीं पराग अपनी वाइफ को याद करते हुए आए दिन सोशल मीडिया पर  पोस्ट करते रहते हैं. इसी बीच करवा चौथ के इस पावन अवसर पर पराग शेफाली को मिस कर रहे हैं. करवा चौथ पर पराग ने बड़े से कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में पराग ने बताया है कि वो शेफाली को कितना मिस कर रहे हैं, और वो उनके पास जाना चाहते हैं.

Advertisment

शेफाली जरीवाला के बिना नहीं जी पा रहे पराग त्यागी

ब्रह्मराक्षस, जोधा-अकबर, और पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल में काम करने वाले एक्टर पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ के दिन अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें पराग ने बताया कि वो अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के बिना नहीं जी पा रहे हैं. उनके बिना पराग से सांस भी नहीं लिया जा रहा हैं. पोस्ट शेयर करते हुए पराग भावनात्मक रूप से कमजोर नजर आए. फैंस का भी पराग के इस पोस्ट से दिल भर आया. 

'प्लीज मुझे जल्दी बुला लो'

आपको बता दें कि पोस्ट के साथ पराग ने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने शेफाली जरीवाला के लिए लिखा, 'मैं आपका इंतजार करूंगा हमेशा, चाहे मुझे आकाश में क्यों न आना पड़े, और अगर मैं वहां भी आपको नहीं ढूंढ पाया तो मैं गुहार लगाऊंगा कि आपको ढूंढने की और आपको याद दिलाऊंगा आपके वादे और कस्में कि आप मेरी हो. कोई मायने नहीं रखता कि क्या हुआ, मेरा प्यार हमेशा आपका ही रहेगा, कोई मायने नहीं रखता कि वो क्या कहेंगे, आप हमेशा मेरे लिए वही एक रहेंगी जिसे मैंने सराहा है. मैं हमेशा आपका इंतजार करूंगा. आपसे वहां मिलुंगा और अब उस घड़ी का इंतजार नहीं हो रहा है. प्लीज मुझे जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी बुला लो, मैं आपके बगैर सांस भी नहीं ले पा रहा हूं मेरी परी, मेरी गुंडी.'

ये भी पढ़ें: 'भारत में क्या कर रहे हो, दुबई चले जाओ', सलमान खान के बाद अभ‍िनव कश्‍यप ने शाहरुख खान पर साधा निशाना

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi Parag Tyagi Shared Emotional Note Parag Tyagi Shefali Jariwala Parag Tyagi Post Parag Tyagi On Shefali Jariwala parag tyagi Parag Tyagi Share Post On Karwa Chauth
Advertisment