'भारत में क्या कर रहे हो, दुबई चले जाओ', सलमान खान के बाद अभ‍िनव कश्‍यप ने शाहरुख खान पर साधा निशाना

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब 'दबंग' के डायरेक्‍टर अभ‍िनव कश्‍यप ने शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'शाहरुख खान को दुबई चले जाना चाहिए.'

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब 'दबंग' के डायरेक्‍टर अभ‍िनव कश्‍यप ने शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'शाहरुख खान को दुबई चले जाना चाहिए.'

author-image
Uma Sharma
New Update
After Salman Khan Abhinav Kashyap targets Shah Rukh Khan said Go to Dubai

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, कुछ समय पहले सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने वाले अभिनव ने अब शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने न सिर्फ शाहरुख की समाज के प्रति जिम्मेदारियों पर सवाल उठाए, बल्कि ये भी कह दिया कि अगर उनकी 'जन्नत' दुबई में है, तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'शाहरुख सिर्फ लेते हैं, कुछ वापस नहीं देते'

‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा, 'ये समाज सिर्फ लेना जानता है, देना नहीं. वो सिर्फ लेते हैं. शाहरुख खान भी उन्हीं में से हैं. उनका दुबई वाला घर 'जन्नत' कहलाता है और मुंबई वाला 'मन्नत'. इसका क्या मतलब हुआ? अगर जन्नत वहां है, तो वहीं जाकर रहो. भारत में क्या कर रहे हो?' उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख सिर्फ अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं, और अब अपने बंगले में दो और मंजिलें जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

‘जवान’ के डायलॉग पर भी कसा तंज

अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान की 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के मशहूर डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम इन लोगों से क्या बात करें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं. क्या तुम मुझे खाना देते हो? तुम्हारी संपत्ति से मुझे क्या लेना-देना? नीयत तुम्हारी भी गड़बड़ है.'

शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

दूसरी ओर, शाहरुख खान हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके हैं. वहीं वो इन दिनों अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे. ये फिल्म 2027 में रिलीज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हुआ जोरदार मुकाबला, किस करते हुए वीडियो वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi shahrukh khan news shahrukh khan Abhinav Kashyap Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan
Advertisment