/newsnation/media/media_files/2025/11/04/kartik-purnima-2025-2025-11-04-08-30-28.jpg)
Kartik Purnima 2025
Kartik Purnima 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक का महीना बहुत खास माना जाता है तो वहीं कार्तिक पूर्णिमा भी सबसे जरूरी माना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर को मनाई जाएगी और उसी दिन देव दीपावली भी है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और गंगा स्नान के साथ दीप दान जैसे शुभ काम भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. कहा जा रहा है कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस दिन कई योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन भद्रा का अशुभ साया भी रहने वाला है जिसका असर पृथ्वी लोक पर नहीं पडेगा. तो चलिए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर बनने जा रहे इस दुर्लभ संयोग से किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
पूर्णिमा पर शुभ योग के परिणाम से इन्हें होगा लाभ (Kartik Purnima 2025)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कार्तिक पूर्णिमा बेहद शुभ माना जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आर्थिक रूप से यह समय लाभदायक रहेगा, रुका हुआ धन मिलने के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को सम्मान मिलने की संभावना बन रही है. वहीं आय के नए स्त्रोतखुलसकतेहैं.
कन्याराशि
कार्तिकपूर्णिमाकन्याराशिकेजातकोंकेलिएसौभाग्यशालीरहनेवालाहै. मांलक्ष्मीकीविशेषकृपासेधनऔरसमृद्धिकेयोगबनेंगे. इससमयव्यापारियोंकोमुनाफाहोनेकाभीसंकेतहैं, वहींनौकरीपेशालोगोंकोकार्यस्थलपरसहयोगियोंकापूरासाथमिलेगा. पुरानेअटकेकामबनसकतेहैं.
मिथुनराशि
मिथुनराशिकेजातकोंकेलिएकार्तिकपूर्णिमासौभाग्यलेकरआयाहै. इसदिनकाप्रभावजीवनकेकईक्षेत्रोंमेंसकारात्मकरहेगा. आर्थिकरूपसेलाभकेअवसरमिलेंगे. भगवानविष्णुकीकृपासेसेहतअच्छीबनीरहेगीऔरमानसिकशांतिमिलेगी. कार्यस्थलपरआपकीमेहनतकीसराहनाहोगी. इसकेअलावापरिवारमेंभीखुशहावलीकामाहौलबनारहेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us