/newsnation/media/media_files/2025/11/03/twitching-of-eyes-2025-11-03-10-48-34.jpg)
Twitching of Eyes
Twitching of Eyes: आंख फड़कना एक आम बात है. यह कभी भी किसी के साथ हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार इसे शुभ और अशुभ संकेतों से भी जोड़कर लोग देखते हैं. सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो आंख का फड़कना हमें हमारे भविष्य का भी संकेत देता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आंख फड़कना सही है या गलत और क्या इसका क्या कारण हो सकता है.
आंख फड़कने का क्या होता है मतलब?
दाईं आंख फड़कने से क्या होता है?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की दाईं आंख फड़कने का मतलब है कि जल्द ही उनके जीवन में सुख-शांति का प्रवेश होने वाला है. तो वहीं पुरुषों में दाईं आंख फड़कने का मतलब है कि उनका कोई सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. अगर किसी पुरुष की बाईं आंख फड़के तो समझना चाहिए कि कुछ अप्रिय घटना होने वाला है या फिर किसी मुसीबत में फसने वाला है.
बाईं आंख फड़कने से क्या होता है
सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि महिलाओं में बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. जबकि दाईं आंख का फड़कना कुछ अपशगुन होने का संदेश देता है. वहीं पुरूषों के संबंध में इसका ठीक उल्टा माना जाता है. पुरूषों की बाईं आंख फड़कने से कुछ अशुभ होने की आंशका बनी रहती है. जबकि दायीं आंख फड़कना कुछ शुभ होने का संकेत है.
एक साथ दोनों आंख फड़कने का अर्थ
कभी-कभी लोगों की दोनों आंखें एक साथ फड़कने लगती हैं. ऐसे में लोग दुविधा में पड़ जाते हैं कि यह शुभ संकेत है या अशुभ. सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि दोनों आंखें साथ में फड़कने का मतलब है कि किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली है. यह संकेत पुरुष और महिला दोनों के लिए ही समान है.
क्या करें उपाय?
जब भी किसी की आंख फड़के तो घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं. साथ ही आप देवी लक्ष्मी को खीर भी चढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप अन्न का भी दान कर सकती हैं. जब भी दाईं आंख फड़के तो आंख में गंगाजल डाल सकते हैं. इसके अलावा आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. इससे आपके पास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: मुंह के छालों से हैं परेशान? तो बाबा रामदेव से जानें रामबाण इलाज, तेजी से दिखेगा असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us