Kartik Purnima 2025: 4 या 5 कब है कार्तिक माह की पूर्णिमा? नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Kartik Purnima 2025: सनातन धर्म की आस्था रखने वालों के लिए कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है. उसमें भी पूर्णिमा तो खात होता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है.

Kartik Purnima 2025: सनातन धर्म की आस्था रखने वालों के लिए कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है. उसमें भी पूर्णिमा तो खात होता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Kartik Purnima 2025

Kartik Purnima 2025

Kartik Purnima 2025:हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. कहते हैं कि इस दिन दान-स्नान करने वालों पर भगवान की विशेष कृपा रहती है. कार्तिक पूर्णिमा पर ही देव दीवाली का भी पर्व मनाया जाता है. ऐसा कहते हैं कि दीवाली पर देव लोक से देवी-देवता धरती पर दिवाली मनाने काशी के घाट पर आते हैं. इस लक्ष्मी नारायण और भगवान शिव की पूजा का भी विधान है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल कार्तिक पूर्णिमा कब मनाई जाएगी और इस दिन पूजा-पाठ के लिए क्या शुभ मुहूर्त रहने वाला है.

Advertisment

कार्तिक पूर्णिमा 2025 तिथि 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक पूर्णिमा तिथि 04 नवंबर रात 10 बजकर 36 मिनट से लेकर 5 नवंबर को शाम 06 बजकर 48 मिनट तक रहने वाली है. उदया तिथि के कारण कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर को मनाई जाएगी.

कार्तिक पूर्णिमा 2025शुभ मुहूर्त (Kartik Purnima 2025 Shubh Muhurat)

कार्तिक पूर्णिमा की शुभ मुहूर्त के बारे में बात करें तो ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 46 मिनट तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 41 मिनट तक है. गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 40 मिनट से 06 बजकर 05 मिनट तक होगा. वहीं चंद्रोदय शाम 07 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.

कार्तिक पूर्णिमा 2025 पूजन विधि 

इस दिन भक्त को सुबह जल्दी उठकर शुभ मुहूर्त में सन्ना कर लेना चाहिए. उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए. संभव हो तो इसके बाद मंदिर चले जाएं. यदि ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो घर में साफ-सफाई करने के बाद चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं. उसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें. फूल-माला अर्पित करें. दीपक जलाएं और विष्णु चालिसा का पाठ करें. इस अवसर पर मंत्रों का जप विशेष फल देता है.

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और पूजा-पाठ करने से पाप का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन सूर्योदय से पूर्व गंगा स्नान करें. घाट पर गरीबों को दान करें. इस दिन अन्न, वस्त्र , चावल का दान कर सकते हैं. इस दिन दीप दान करना भी शुभ माना जाता है. यदि आपने व्रत रखा है तो आप जलाहार और फलाहार व्रत रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Devuthani Ekadashi 2025 Vivah Muhurat: देवउठनी एकादशी से शुरू हुए शुभ कार्य, यहां जानिए विवाह के मुहूर्त

Kartik Purnima kab hai Kartik Purnima 2025 puja Vidhi Kartik Purnima 2025 upay Kartik Purnima 2025 significance Kartik Purnima 2025 date Kartik Purnima 2025 shubh muhurat Kartik Purnima 2025
Advertisment