/newsnation/media/media_files/2025/11/02/devuthani-ekadashi-2025-vivah-muhurat-2025-11-02-15-55-10.jpg)
Devuthani Ekadashi 2025 Vivah Muhurat
DevuthaniEkadashi 2025 VivahMuhurat:हिंदू धर्म में विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है.चातुर्मास की अवधि में जब तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं, तब तक सभी शुभ कार्यों पर विराम लग जाता है. लेकिन जैसे ही देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जागते हैं, वैसे ही विवाह सहित सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
देवउठनी एकादशी से होती है शुभ कार्यों की शुरुआत
देवउठनी एकादशी, जिसे देवोत्थान एकादशी या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है, इस साल शनिवार, 1 नवंबर 2025 को मनाई गई. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और चातुर्मास की समाप्ति होती है. इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, उपनयन जैसे सभी शुभ कार्यों पर रोक होती है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 6 जुलाई 2025 से चातुर्मास की शुरुआत हुई थी, जो 1 नवंबर 2025 को समाप्त हुआ. इस दिन से ही मांगलिक कार्यों की फिर से शुरुआत हो जाती है.
तुलसी विवाह के साथ शुरू हुआ शुभ कार्यों का दौर
देवउठनी एकादशी के अगले दिन, आज यानी 2 नवंबर 2025 रविवार को तुलसी विवाह का आयोजन किया गया. इस दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप और मां तुलसी का विवाह संपन्न कराया जाता है. तुलसी विवाह के साथ ही विवाह का शुभ सीजन प्रारंभ हो गया है.हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह के बाद से ही आम लोगों के लिए भी विवाह, सगाई और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं. यही कारण है कि नवंबर-दिसंबर को शादी का सीजन कहा जाता है.
नवंबर 2025 में विवाह के 14 शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य अनुसार, नवंबर 2025 में कुल 14 शुभ मुहूर्त विवाह के लिए उपलब्ध रहेंगे. इन तिथियों पर ग्रह-नक्षत्र विवाह के लिए अनुकूल स्थिति में रहेंगे.2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर, 8 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर, 21 नवंबर, 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर और 30 नवंबर. इनमें से कुछ तिथियां दिन में विवाह के लिए शुभ रहेंगी, जबकि कुछ रात्रि विवाह के लिए अधिक अनुकूल मानी गई हैं.
विवाह की तारीख तय करने से पहले क्या करें?
हालांकि ये सभी तिथियां शुभ मानी गई हैं, लेकिन विवाह की अंतिम तारीख तय करने से पहले किसी अनुभवी पंडित या ज्योतिषाचार्य से परामर्श अवश्य करें. वर-वधू की कुंडली, राशि और नक्षत्र के आधार पर ही सबसे शुभ समय और मुहूर्त निर्धारित किया जा सकता है.
Disclaimer: यह जानकारियां सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को करने से पहले आप किसी संबंधित विशेषज्ञ या ज्योतिषाचार्य से जरूर सलाह लें.
यह भी पढे़ं: Tulsi Vivah 2025: आज है तुलसी विवाह, पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us