Kamika Ekadashi 2025: सावन माह में आने वाली कामिका एकादशी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस वर्ष यह एकादशी 21 जुलाई 2025, सोमवार के दिन पड़ रही है. खास बात यह है कि इस बार कामिका एकादशी के दिन सावन का पहला सोमवार भी है, जिससे यह दिन और अधिक शुभ और फलदायी माना जा रहा है.
कामिका एकादशी को भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर श्रीहरि की पूजा करते हैं और विष्णु मंत्रों का जाप कर मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति करते हैं. इस दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप विशेष फलदायी होता है.
भगवान शिव और विष्णु दोनों की बरसेगी कृपा
इस वर्ष कामिका एकादशी और सावन सोमवार के योग के चलते भक्तों को भगवान शिव और विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यदि इस दिन शिवजी को जल अर्पित किया जाए और विष्णुजी को पीले फल या पीले पुष्प चढ़ाए जाएं, तो जीवन में चल रही तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने से पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, सावन सोमवार को शिव चालीसा और विष्णु चालीसा का पाठ करने से करियर, व्यवसाय और निवेश से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है.
क्या कहती हैं पौराणिक कथाएं
पौराणिक कथाओं के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन पूजा-पाठ, व्रत और उपवास करने से विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. वहीं, सावन के सोमवार को व्रत और शिवपूजन से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
इस दिन भक्त “शांताकारं भुजगशयनं...” और “जय गिरिजा पति दीन दयाला...” जैसे स्तुति मंत्रों से शिव-विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं.
धार्मिक गुरु इस दिन संयम, सेवा और भक्ति का विशेष महत्व बताते हैं. घर में विष्णु चालीसा और शिव चालीसा का पाठ करके सकारात्मक ऊर्जा और शांति का वातावरण बनाया जा सकता है.
भक्तों के लिए शुभ संकेत
कामिका एकादशी और सावन सोमवार का यह अद्भुत संयोग भक्तों के लिए शुभ संकेत है. इस पावन अवसर पर व्रत, मंत्र जाप और भगवान शिव-विष्णु की आराधना से जीवन की बाधाएं दूर होकर सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है.
यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार की रात को करें ये उपाय, भोले बाबा होंगे प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी
डिस्क्लेमर : उक्त जानकारी ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और सामान्य मान्यताओं, आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है.