सावन के पहले सोमवार की रात को करें ये उपाय, भोले बाबा होंगे प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी

Sawan 2025: सावन का महीना अत्यंत पवित्र और पावन होता है. जो व्यक्ति इस महीन में सच्चे मन से भक्ति और तपस्या करता है. उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Sawan 2025: सावन का महीना अत्यंत पवित्र और पावन होता है. जो व्यक्ति इस महीन में सच्चे मन से भक्ति और तपस्या करता है. उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sawan 2025  (1)

Sawan 2025 Photograph: (Freepik)

Sawan 2025: सावन के सोमवार की शुरुआत आज से हो गई है. वहीं मान्यता है कि इस दौरान की गई पूजा-अर्चना फलदायी मानी जाती है. इस  दौरान भगवान शिव धरती पर आते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. कहते हैं कि सावन माह का पहला दिन बेहद खास होता है. इस दौरान प्रात: काल और रात के समय पूजा-पाठ करने से साधक को लाभ होता है. आइए आपको बताते हैं कि रात में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय.

Advertisment

मनोकामाना पूरी करने के लिए 

सावन माह और भगवान शिव को समर्पित खास दिनों में नंदी की पूजा संध्या के बाद करनी शुभ मानी जाती है. इसलिए आप रात को भगवान शिव की पूजा करने से पहले नंदी महाराज की पूजा करें. आप नंदी को जल, फल, दूध, धतूरा, बेलपत्र और पूजा सामग्री चढ़ाएं. इसके साथ ही उनके सामने तेल का दीपक जलाएं और उनके कान में अपनी मनोकामना को बोलें.

अच्छे स्वास्थ्य

आप रात में भगवान शिव की पूजा करें. पूजा करने के बाद घर की पूर्व दिशा में घी का एक दीपक जलाएं और अपने घर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें. पूर्व दिशा में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. यदि किसी शुभ दिन इस दिशा में दीपक जलाया जाता है तो उससे घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवारवालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

गृह क्लेश से छुटकारा 

जिन लोगों के घर में क्लेश रहता हैं वो आज रात भगवान शिव की पूजा करें और उनके सामने घी का दीपक जलाएं. आप शिवलिंग पर भी घी का दीपक जला सकते हैं. आप कोशिश करें की दोनों दीपक रात 12 बजे तक जले रहें. इस टाइम आप शिव जी के नाम का जप करें.  इससे घर में खुशियां आएंगी. 

कर्ज से छुटकारा

जिन लोगों के ऊपर काफी कर्जा होता है या पैंसों की कमी का सामना कर रहे हैं वो रात के पहले दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.  इससे आपको ग्रह दोष, वास्तु दोष, कर्ज और नकारात्मक ऊर्जा आदि से छुटकारा मिलेगा.

नकारात्मक से छुटकारा

सावन के पहले दिन रात के टाइम गंगा या फिर किसी पवित्र नदी के पास सरसों  के तेल का दीपक जलाएं और माता गंगा की पूजा करें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi astro remedies sawan 2025 Sawan Somwar 2025 सावन 2025 Pahla Sawan Somwar 2025 first sawan somwar 2025 Sawan raat wale upay
      
Advertisment