Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, जाग उठेगी खोई हुई किस्मत

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2026) माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आती है और इसे बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत करने से पाप नष्ट होते हैं और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2026) माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आती है और इसे बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत करने से पाप नष्ट होते हैं और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Jaya Ekadashi 2026 (1)

Jaya Ekadashi 2026

Jaya Ekadashi 2026: हिंदू धर्म में हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी का उपवास रखा जाता है. दोनों ही एकादशी का अपना-अपना महत्व होता है. कृष्ण पक्ष की एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है. माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. इस एकादशी को बड़ा फलदायी माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत और पूजा की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जया एकादशी के दिन इन उपायों को करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं.

Advertisment

जया एकादशी पर जरूर करें ये काम

जटा वाले नारियल में मौली बांधे 

जया एकादशी के दिन एक आपको एक जटा वाले नारियल को जल में प्रवाहित करना चाहिए. इसके लिए आपको एक जटा वाले नारियल में मौली बांधनी है. इसके बाद बहते जल में प्रवाहित करना है. जया एकादशी के दिन इस उपाय को करने से कर्जा कम होता है.

पीले रंग के वस्त्र पहनें

जया एकादशी के दिन स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र पहनें. अगर आपके पास पीले कपड़े नहीं है तो आप पीले रंग का रूमाल रख सकते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु को गुड़-चने का भोग लगाए. इसे प्रसाद के रूप में बांट दें और खुद भी स्वयं करें. इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

भगवान विष्णु की पूजा करें 

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसमें आपको पीले रंग का एक कपड़ा लेना है. इस कपड़े में 2 चांदी के सिक्के और पीले रंग की कौड़ी रखनी है. इस कपड़े की पोटली बना दें. अगर चांदी का सिक्का नहीं रख सकते हैं तो एक साधारण सिक्का रख दें. अब उस पोटली को भगवान को समर्पित करके आशीर्वाद लें. इसके बाद इस पोटली को धन रखने वाले स्थान पर रख दें. 

कब है जया एकादशी?

इस बार जया एकादशी का व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा. इस तिथि की शुरुआत 28 जनवरी को शाम 4:35 पर होगी. इसके बाद एकादशी तिथि की समाप्ति 29 जनवरी को 1 बजकर 55 मिनट पर होगी. पारम के लिए 30 जनवरी की तिथि है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शाम के समय भूलकर भी दान न करें ये सफेद चीजें, वरना घर में आ जाएगी कंगाली

Jaya Ekadashi 2026
Advertisment