Lakshmi Worship: शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना माता लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

Lakshmi Worship: शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करते समय ये 5 काम गलत बन जाते हैं. जरा-सी भी गलती मां लक्ष्मी की कृपा से दूर कर सकती है. चलिए जानते हैं कौन-सी आदतें तुरंत छोड़नी चाहिए.

Lakshmi Worship: शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करते समय ये 5 काम गलत बन जाते हैं. जरा-सी भी गलती मां लक्ष्मी की कृपा से दूर कर सकती है. चलिए जानते हैं कौन-सी आदतें तुरंत छोड़नी चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Lakshmi Worship

Lakshmi Worship

Lakshmi Worship: आज 12 दिसंबर 2025 यानी शुक्रवार का दिन  मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन की पूजा से घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है. सुबह स्नान के बाद साफ-सुथरे या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें और देवी की प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद संकल्प लें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाल चुनरी, सिंदूर, चूड़ियां, धूप और घी का दीप अर्पित करें. भोग में गुड़ चना, खीर या सफेद मिठाई चढ़ाएं. इसी के साथ शुक्रवार के दिन की गई कुछ गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज भी कर देती हैं. अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जान लीजिए की शुक्रवार के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

Advertisment

शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम 

शुक्रवार के दिन कोशिश करें कि घर के किसी भी कोने में गंदगी न छूटे.  माता लक्ष्मी का निवास उसी जगह माना जाता है जिस जगह गंदगी नहीं होती. इसलिए इस दिन घर की विशेष रूप से सफाई करें. साथ ही कपड़े भी साफ सुथरे ही पहनें, फटे या गंदे कपड़े न पहनें. 

पैसों का लेन देन न करें 

शुक्रवार के दिन पैसों का लेन देन भी नहीं करना चाहिए. इस दिन  न उधार देना शुभ माना जाता है और  न ही उधार लेना शुभ माना जाता है. 

प्रॉपर्टीज से जुड़े काम 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन आप प्रॉपर्टी यानी कि अपनी जायदाद से जुड़े काम भी बिल्कुल न करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. 

ये सामान न खरीदें 

शुक्रवार के दिन आप चाहें जितनी खरीदारी करें लेकिन रसोई का सामान बिल्कुल न खरीदें. मान्यता है कि शुक्रवार को खरीदा गया रसोई का सामान माता लक्ष्मी को नाराज करता है. 

शुक्रवार के दिन इन बातों का रखें ध्यान 

मान्यता है कि मां लक्ष्मी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए पूजा से पहले घर और पूजा स्थल की अच्छी तरह से सफाई करें. शाम को मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. पूजा में कमल का फूल, नारियल और सफेद मिठाई चढ़ाने से विशेष कृपा मिलती है. शुक्रवार को दान करना भी बड़ महत्व है. खासतौर पर जरूरतमंदों को धन, भोजन, सफेद वस्त्र या सफेद मिठाई दान करने से धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 कब मनाया जाएगा सफला एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व

Lakshmi worship goddess lakshmi worship day Lakshmi Worship 2025
Advertisment