/newsnation/media/media_files/2026/01/26/magh-masik-durgashtami-2026-2026-01-26-16-18-08.jpg)
Magh Masik Durgashtami 2026
Magh Masik Durgashtami 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवार 26 जनवरी 2026 को माघ मास की मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. यह तिथि इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसी दिन गुप्त नवरात्रि की अष्टमी भी पड़ रही है. धार्मिक विश्वासों के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, इस बार दुर्गाष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. माना जाता है कि इन योगों में की गई पूजा और साधना का फल जल्दी और कई गुना बढ़कर मिलता है.
आज की तिथि और योग
तिथि: माघ शुक्ल अष्टमी 26 जनवरी 2026
नक्षत्र: आज अश्विनी नक्षत्र प्रभाव में रहेगा. यह नक्षत्र नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.
योग: साध्य योग का निर्माण हो रहा है. शास्त्रों में इसे सफलता और सिद्धि देने वाला योग बताया गया है.
ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. संभव हो तो लाल रंग के कपड़े धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. दीपक जलाएं और गंगाजल से स्थान को शुद्ध करें. मां को लाल चुनरी, फूल, विशेष रूप से गुड़हल या गुलाब अर्पित करें. भोग में हलवा और चने रखें. मंत्र जाप के लिए “ॐ दुं दुर्गाय नमः” का जप करें. इसके अलावा दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अंत में मां की आरती उतारें फिर प्रसाद सभी परिवारजनों में बांट दें.
गुप्त नवरात्रि पर करें कन्या पूजन
आज गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन भी है. यह समय साधना और आत्मिक उन्नति के लिए खास माना जाता है. तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले साधक इस दिन विशेष पूजा करते हैं. कन्या पूजन भी आज के दिन शुभ फल देने वाला माना जाता है. इससे घर में सुख और शांति बनी रहती है.
मासिक दुर्गाष्टमी का धार्मिक महत्व
मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है. यह दिन शक्ति की उपासना के लिए समर्पित होता है. गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाली इस तिथि पर मां दुर्गा के सौम्य और उग्र दोनों रूपों का ध्यान किया जाता है. माना जाता है कि इससे मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियों में राहत मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, जाग उठेगी खोई हुई किस्मत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us