/newsnation/media/media_files/2025/10/20/diwali-2025-2025-10-20-11-13-13.jpg)
Diwali 2025
Diwali 2025: आज 20 अक्टूबर को दुनियाभर में धूम-धाम के साथ दिवाली मनाई जा रही है. हर साल कार्तिक अमावस्या पर दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. दीवाली पर शुभ मुहूर्त में खास तौर से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना भी की जाती है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा लोग मां लक्ष्मी के आगमन के लिए दिवाली के दिन विशेष तैयारियां, पूजा और उपाय करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन अगर सुबह कुछ चीजें दिख जाए तो समझिए आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन सी है वो चीजें.
इन चीजों का दिखना होता है शुभ
उल्लू
हिंदू धर्म में उल्लू को देवी लक्ष्मी के वाहन रूप में देखा जाता है. ऐसे में अगर आपको दिवाली रात के समय या फिर घर के आस-पास उल्लू दिख जाए तो समझिए मां लक्ष्मी के आगमन के संकेत के रूप में देखा जाता है. ऐसे में दिवाली के मौके पर इस संकेत को बिल्कुल भी ननजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
गाय
अगर आपको दिवाली पर सुबह घर के बाहर या फिर आपके द्वार पर गाय का आगमन होता है तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. इसके साथ ही अगर आपके घर पर रोज सुबह गौ माता आती है तो इसका अर्थ है कि देवी-देवता प्रसनन्न हैं और आपके घर में खुशियां आने वाली हैं. ऐसे में गाय को रोटी जरूर खिलानी चाहिए.
इन चीजों का आना भी शुभ
इसके अलावा दिवाली पर सुबह आपको अचानक से घर या घर के आस-पास छिपकली, काली चींटियां या फिर छछूंदर दिख जाएं तो इसे भी बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों का दिखना यह संकेत है कि धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आपके घर खूब धन-दौलत आने वाला है.
साधु-संत का आना भी शुभ
दिवाली के दिन आपके घर के बाहर साधु-संत का आगमन हो तो इसे भी मंगलकारी माना जाता है. आज अगर कई साधु-संत आए तो उन्हें भूलकर भी खाली हाथ न भेजें. बल्कि उन्हें दान-दक्षिणा देकर ही विदा करें. इससे घर पर सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
पूजा-पाठ करना
वहीं दिवाली पर सुबह उठते ही पूजा-पाठ की आरती, शंख या घंटियों की आवाज सुनाई दें तो यह बड़ा शुभ माना जाता है. इन धार्मिक औऱ आध्यात्मिक संकेत का दिवाली के दिन मिलना बहुत मंगलकारी है. कहा जाता है कि ऐसा करने से खुद मां लक्ष्मी आपके घर चलकर आती हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Wishes: दीवाली पर इन शुभ संदेशों के साथ अपनों के दें शुभकामनाएं, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा