Diwali 2025 Wishes: दीवाली पर इन शुभ संदेशों के साथ अपनों के दें शुभकामनाएं, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Diwali 2025 Wishes: आज यानी 20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की पूजा करते हैं. साथ ही सभी एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं भी देते हैं.

Diwali 2025 Wishes: आज यानी 20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की पूजा करते हैं. साथ ही सभी एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं भी देते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Diwali 2025 Wishes

Diwali 2025 Wishes

Diwali 2025 Wishes: आज यानी 20 अक्टूबर 2025 सोमवार को पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. हर तरफ त्योहार की रौनक और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान घरों में  मिठाइयां और पकवान बनवाए जा रहे हैं और इसके साथ ही दिवाली की बधाइयों का भी सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं जन्हें आप अपनों को भेजकर दिवाली की रौनक बढ़ा सकते हैं. 

Advertisment

दिवाली की शुभकामनाएं 2025 (Diwali 2025 Wishes In Hindi) 

सुख और समृद्धि आपके आंगन झिलमिलाएं 
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं 
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं 
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. 

नव दीप जले, 
नव फूल खिलें, 
नित नई बहार मिले, 
दिवाली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले 
Happy Diwali 2025 

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो, 
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, 
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो. 
दीपावली की हार्दिक शुभकामानएं! 

लक्ष्मी मां करें सदा कल्याण, 
हर दिन हो खुशियों का वरदान, 
सपनों की महक रहे सदा, 
दिवाली की हार्दिक बधाई 

दीपों की चमक से जगमगाएं रहें, 
हर खुशी मिले आपको गले लगाए
सफलता  सदा साथ रहे, 
Happy Diwali 2025

त्योहार हो खुशियों का बहार 
हर दिन लाए नया उपहार 
जीवन में मिठास रहे बरकरार 
दिवाली की हार्दिक बधाई!

दिवाली आए तो दीप जलाएं, 
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, 
जली फुलझड़िया सबको भाए 
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 

मां लक्ष्मी का साथ हो, 
सरस्वती का हाथ हो 
घर में गणेश का निवास हो, 
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, 
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, 
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली आई, संग खुशियां लाई 
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई 
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई 
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई 
हैप्पी दिवाली 2025 

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर कितने बजे करें लक्ष्मी पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

happy diwali whatsapp status diwali whatsapp status diwali status photo diwali status download happy diwali wishes quotes messages for whatsapp happy diwali images 2025 Diwali 2025 wishes happy diwali greetings Happy Diwali Wishes Diwali 2025 Date diwali 2025
Advertisment