/newsnation/media/media_files/2025/08/15/dharmasthala-temple-is-helping-needy-people-for-decades-2025-08-15-09-03-42.jpg)
dharmasthala temple is helping needy people for decades Photograph: (social media)
Dharmasthala Temple: कर्नाटक का श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर मंदिर सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि दशकों से समाजसेवा का एक मजबूत केंद्र भी रहा है. दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित यह 800 साल पुराना मंदिर रोजाना हजारों लोगों को भोजन कराता है, गरीबों को कर्ज से मुक्त करता है, नशामुक्ति अभियान चलाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व रोजगार के अवसर बढ़ाने में अहम भूमिका भी निभाता है.
विवाद और आरोपों के बाद SIT का गठन
हाल के दिनों में कर्नाटक का श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर मंदिर गंभीर विवादों में रहा है. आरोप लगे हैं की परिसर में बड़ी संख्या में शव दफनाए गए. इन आरोपों के सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.
राज्य के गृह मंत्री आर. अशोक ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ये दावे अपुष्ट हैं और किसी भी धार्मिक संस्था की छवि को अफवाहों के आधार पर नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. बिपक्ष का आरोप है कि यह विवाद मंदिर और तीर्थस्थल की प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश भी हो सकता है.
इसलिए है मंदिर इतना खास
धर्मस्थल मंदिर की खासियत इसकी प्रशासनिक संरचना है. यहां वैष्णव परंपरा के हिंदू पुजारी पूजा-पाठ करते हैं, जबकि प्रबंधन जैन-बंट समुदाय के पेरगडे परिवार के पास है. यह स्थान धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है.
मंदिर की सामाजिक शाखा ‘श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना’ (SKDRDP) लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला चुकी है. यह संस्था ग्रामीणों को kam वार्षिक ब्याज पर माइक्रोफाइनेंस लोन देती है, ‘जना जागृति वेदिके’ अभियान के तहत लोगों को नशामुक्त किया गया और ‘नवजीवी समितियां’ बनाई गईं ताकि लोग दोबारा लत में न फंसें.
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा योगदान
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मंदिर का बड़ा योगदान है. SDM मेडिकल ट्रस्ट गरीब मरीजों को मुफ्त या सस्ता इलाज प्रदान करता है. मंदिर सामूहिक विवाह आयोजित कर दहेज और जातिगत बाधाओं को कम करने का प्रयास करता है. महिलाएं सेल्फ-हेल्प ग्रुप से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं, जबकि बुजुर्गों के लिए पेंशन और डेयरी किसानों को की सहायता दी गई है. फिलहाल SIT की जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद ही इन आरोपों की सच्चाई स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: भगवत गीता के अनुसार क्या है आजादी का असली मतलब? जिसे भूलते जा रहे हैं कलयुग के लोग
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी में पूजा करते समय करें कृष्ण जी के 108 नामों का जाप, मिलेगा मन मांगा वर