logo-image

शनिवार के दिन इन शुभ मुहूर्तों में करें शनि पूजा, जानें क्या होता है लाभ

शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल के सरसों के तेल वाला दीपक भी जलाना शुभ होता है.

Updated on: 22 Jan 2022, 07:23 AM

दिल्ली:

Today Panchang : आज माघ माह (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. सुबह 09:17 बजे के बाद पंचमी तिथि शुरू हो जाएगी. आज शनिवार के दिन आपको न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) की पूजा करनी चाहिए. शनि देव को पूजा में काला तिल, सरसों के तेल वाला दीपक दान करना उत्तम होता है. पूजा में संभव हो तो उन्हें नीला फूल अर्पित करें. शनि देव को प्रसन्न करने के​ लिए आप शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. आज के दिन हनुमान जी की भी पूजा करने की परंपरा है. हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव परेशान नहीं करते हैं और शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या में भी राहत मिलती है. शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल के सरसों के तेल वाला दीपक भी जलाना शुभ होता है. वहीं जो लोग शनिवार को व्रत (Shanivar Vrat) रखते हैं, उनको आज शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं उड़द, काला तिल, काला कपड़ा, सरसों का तेल, चमड़ा का जूता या चप्पल, कंबल दान करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि ग्रह भी मजबूत होता है. 

यह भी पढ़ें : सुबह उठकर इन चीज़ों को छूने या देखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज़

सूर्य और चंद्रमा का समय-

सूर्योदय -07:14 ए एम
सूर्यास्त - 05:52 पी एम
चन्द्रोदय - 09:57 पी एम
चन्द्रास्त - 10:06 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त-

    ब्रह्म मुहूर्त-  05:27 AM से 06:20  AM
    अभिजित मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12:54 पी एम
    विजय मुहूर्त- 02:19 पी एम से 03:02 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त- 05:41 पी एम से 06:05 पी एम
    अमृत काल- 03:48 ए एम, जनवरी 23 से 05:26 ए एम, जनवरी 23
    निशिता मुहूर्त- 12:06 ए एम, जनवरी 23 से 12:59 ए एम, जनवरी 23