सुबह उठकर इन चीज़ों को छूने या देखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज़

जीवन में अगर सफलता पानी है तो कुछ कार्य भी जिंदगी में सुबह उठकर करना होता है. चलिए आज कुछ ऐसे ही काम बताते हैं जिसको सुबह उठकर करने से जीवन में सफलता सुख शांति और धन का लाभ भी होता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
maa

सुबह उठकर इन चीज़ों को छूने या देखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज़ ( Photo Credit : jai maa vaishnov devi)

जीवन में हर कोई सफल और खुशहाल रहना चाहता है. हर किसी को सफलता, सुख, शांति, और धन चाहिए. जीवन में सफलता कभी अचानक नहीं मिलती है, उसके लिए मेहनत करना पड़ता है. जो व्यक्ति अपने काम को लेकर मेहनत और हमेशा ईमानदारी से हर एक पल तैयार रहता है उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसी कड़ी में जीवन में अगर सफलता पानी है तो कुछ कार्य भी जिंदगी में सुबह उठकर करना होता है. चलिए आज कुछ ऐसे ही काम बताते हैं जिसको सुबह उठकर करने से जीवन में सफलता सुख शांति और धन का लाभ भी होता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Love Horoscope: आज इन 5 राशियों की लव लाइफ में रहेगा तनाव, जानिए अपनी राशि का हाल

सबसे पहली बात जो ध्यान देने वाली है कि सबसे पहले सुबह उठकर पूरे दिन की प्लानिंग करें. और उसे पूरा करने का ठान लें. जो लोग ऐसा करते हैं वे अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करते हैं. ऐसे लोगों की हर स्थान पर सराहना होती है. दिन की शुरुआत पूरी ऊर्जा और उत्साह से करनी चाहिए. जीवन में सकारात्मक विचार और सोच बहुत ज़रूरी है. 

इन चीजों का स्पर्श नहीं करना है लाभकारी- दिन की शुरुआत करने से पहले भगवान, माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दिन का आरंभ करना चाहिए. नशीली वस्तुओं को कभी स्पर्श नहीं करना चाहिए. जो लोग सुबह ही गलत चीज़ों के साथ दिन की शुरुआत करते हैं वो सफलता को कभी प्राप्त नहीं करते. इनका जीवन कष्ट में गुज़रता है. इसलिए ऐसी चीज़ों से दूर रहना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- आज किन राशियों की खुलेगी किस्मत और किनको होगा नुक्सान, जानिए यहां

Source : News Nation Bureau

Motivational Thoughts today horoscope Aaj Ka Rashifal Astrology trending astro stories Motivational Quotes Astrology Today zodiac sign latest astrology news Motivational Thought in hindi maa lakshmi lakshmi maa blessings
      
Advertisment