/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/27/america-swaminarayan-akshardham-mandir-24.jpg)
America Swaminarayan Akshardham Mandir( Photo Credit : social media )
America Swaminarayan Akshardham Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर अमेरिका के न्यूजर्सी से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी से ये मंदिर लगभग 289 किलोमीटर दूर है. विश्वस्तर पर ये मंदिर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है. रॉबिंसविले में बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. इस मंदिर का भव्य उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 को होगा. इस दिन रविवार है और पितृपक्ष का 10वां श्राद्ध भी है. इस मंदिर को बनाने में लगभग 12 साल का समय लगा है. इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर क्यों कहा जा रहा है, इसकी खासियत क्या है आइए जानते हैं.
अमेरिका के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की खासियत (America Swaminarayan Akshardham Mandir)
- अमेरिका के रॉबिंसविले में बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर 183 एकड़ में फैला है. कंबोडिया में अंगकोर वाट के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.
- यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल बन चुका कंबोडिया का अंगकोर मंदिर 500 एकड़ में फैला हुआ है. जिसके बाद अब अमेरिका में हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बना है. वैसे आपको बता दें कि दिल्ली में जो अक्षरधाम मंदिर है वो 100 एकड़ में फैला हुआ है.
- अमेरिका के इस मंदिर का शिलान्यास साल 2011 में किया गया था. 12 साल में मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है.
- इस भव्य मंदिर के निर्माण में अमेरिका के 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने काम किया.
- इस मंदिर के निर्माण में लगभग 1000 करोड़ का खर्च आया है. अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर में 10 हज़ार से भी ज्यादा मुर्तियां और आकृतियां हैं जो भारतीय संस्कृति के अनुसार डिज़ाइन की गयी हैं.
- इस मंदिर में पारंपरिक पत्थर वास्तुकला का सबसे बड़ा अंडाकार गुंबद भी है. वैसे मुख्य मंदिर के अलावा इस मंदिर में 12 उप मंदिर, नौ शिखर और नौ पिरामिड की शेप में बनें शिखर भी हैं.
- मंदिर के निर्माण में भारत, तुर्की, ग्रीस, इटली, और चीनी समेत दुनिया के कई दूसरे देशों से पत्त्थर मंगाकर लगाया गया है.
- इस मंदिर में एक ब्रह्म कुंड है जिसमें दुनियाभर के 300 से अधिक जलाशयों का पानी है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर, जानें इसकी 10 बड़ी खासियत
- हाल ही में मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुल 18 कलशों की प्राण प्रतिष्ठा की गई. जिसने कई हज़ार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. ये मंदिर 134 फुट लंबा और 87 फुट चौड़ा है. इसमें 108 खंभे और तीन गर्भगृह हैं. जिसे देखने वाले इसकी खुबसूरती के भी दीवाने हो रहे हैं.
अमेरिका के न्यू जर्सी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 8 अक्टूबर 2023 को इस मंदिर का शुभारंभ होगा। इसे बीएपीएस अक्षरधाम नाम दिया गया है। #America#NewsUpdate@AnjeetLive
More Updates - https://t.co/JWoSwrVV8Upic.twitter.com/l4fr6QBkjZ
— News Nation (@NewsNationTV) September 25, 2023
इसी तरह की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए।
Source : News Nation Bureau