तलवार की नोक पर हुआ था हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, यहां आज भी है विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

Worlds Largest Hindu Temple: भारत में भले ही एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक मंदिर हो लेकिन विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं है. हैरान करने वाली बात ये हैं कि ये मंदिर जिस देश में है वहां कोई हिंदू नहीं है. क्या है ये स्टोरी आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
angkor wat world biggest hindu temple

Worlds Largest Hindu Temple( Photo Credit : Social Media)

Worlds Largest Hindu Temple: भारत हर दिन नया इतिहास रच रहा है लेकिन इतिहास में हिंदुओं के साथ जो हुआ वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आप आज भले ही चंद्रयान 3 की कामयाबी मना रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तलवार की नोक पर हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा है. ये कहानी है भारत से 4,785 किलोमीटर दूर बसे ऐसे देश की जहां आज भी विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. यहां आज भी लोग बड़ी संख्या में इसे देखने जाते हैं. इतना ही नहीं ये विश्व प्रसिद्ध मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है. आइए इसके बारे में जानते हैं 

Advertisment

कहां है विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर 

जब बात दुनिया के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों की आती है तो सबसे पहला नाम अंकोरवाट मंदिर का आता है. ये विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जो कंबोडिया देश के अंकोर में बना है. इसे और करीब से समझें तो ये अंकोर में मीकांग नदी के पास है जिसकी धार्मिक महत्त्वता भी है. 12 हज़ार साल पुराने हिंदू धर्म में मूर्ति पूजन का इतिहास रहा है. 

विश्व के सबसे बड़े मंदिर में किस भगवान की पूजा होती है

ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो भारत के इतिहास में रुचि रखने वाले सभी लोगों के मन में होते हैं. सैंकड़ों वर्गमील में फैले इस मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि इस देश में हिंदू नहीं रहते. कई साल पहले ये देश 100 प्रतिशत हिंदुओं का देश हुआ करता था लेकिन विदेशियों ने यहां हमला कर सभी हिंदुओं को तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन करवा दिया. अब भले ही ये कंबोडिया निवासी किसी भी धर्म के कहलाएं लेकिन वो आज भी दिल से हिंदू ही हैं. 

यह भी पढ़ें: Top 5 Famous Snake Temple: नाग पंचमी पर करें भारत के प्रसिद्ध सांप मंदिरों के दर्शन

तो आप भी अगर हिंदुओं के इतिहास से जुड़ी इस विश्व धरोहर के दर्शन करना चाहते हैं तो कंबोडिया जा सकते हैं. यहां आपको भगवान विष्णु के दर्शन तो होंगे ही साथ ही प्राचीनतम हिंदू सभ्यता की झलक भी इस समारक में आपको नज़र आएगी. यूनेस्को की विश्व धरोहर में अगर ये हिंदू मंदिर (Worlds Largest Hindu Temple) शामिल है और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है तो यहां एक बार घूमना तो बनता है. तो आप अगर कंबोडिया जा रहे हैं को अंकोरवाट मंदिर जरुर घूम कर आएं. 

यह भी पढ़ें: Shri Mahakaleshwar Mandir: भस्म आरती का क्या महत्व है, जानें श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के नियम

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Hindu Temple temple mandir worlds largest hindu temple Hindu Dharm combodia angkor wat
      
Advertisment