New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/14/weepingwoman-33.jpg)
महिलाओं का बार बार रोना देता है ये शुभ संकेत,टलता है बीमारियों का खतरा( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महिलाओं का बार बार रोना देता है ये शुभ संकेत,टलता है बीमारियों का खतरा( Photo Credit : Social Media)
Women Crying is Auspicious For Family: आज हम महिलाओं की एक खास आदत के बारे में बात करेंगे जिससे हर कोई अवगत है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर महिलाओं को हर छोटी से छोटी बात पर रोने की आदत होती है. जरा सा कुछ हुआ नहीं कि महिलाएं बात बात पर रोने लग जाती हैं. ऐसी महिलाओं का लोग मजाक भी उड़ाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जिन महिलाओं में बार बार रोने की आदत होती है वो महिलाएं घर के लिए बेहद शुभ होती हैं और बीमारियों से भी बचाती हैं. शास्त्रों के साथ साथ चाणक्य निति में महिलाओं की बार-बार रोने की आदत को घर-परिवार की खुशी और सुकून के लिए अच्छा बताया गया है. ऐसी महिलाओं की कद्र करने की बात भी कही गई है.
यह भी पढ़ें: Mahavir Jayanti 2022: भगवान महावीर स्वामी के सुनें ये 10 अनमोल वचन, आनंद की होगी प्राप्ति
- चाणक्य नीति के मुताबिक बात-बात पर रोने वाली महिलाएं अपने पति-परिवार से दूर नहीं होना चाहती हैं. उनकी यह भावना परिवार को जोड़े रखने के लिए बहुत अच्छी होती है.
- जो महिलाएं बिना गलती के भी रोने लगती हैं वे बेहद कोमल हृदय वाली होती हैं. उनमें मम्त्व कूट-कूटकर भरा होता है. ऐसी महिलाएं अपने परिवार को बहुत प्यार करती हैं.
- महिलाओं का रोना-चिल्लाना उनके अंदर तनाव या गुस्से को इकट्ठा नहीं होने देता है, इससे वे बीमारियों से भी बचती हैं. साथ ही वे किसी बात को मन में नहीं बिठातीं हैं और वे लोगों को जल्दी माफ भी कर देती हैं.
- बात-बात पर रो देने वाली महिलाएं कभी किसी का भी दिल नहीं तोड़ती हैं. वे हमेशा दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखती हैं. उनके स्वभाव की यह खासियत पूरे परिवार को उनका मुरीद बना देती है. साथ ही मुश्किल वक्त को भी आसानी से पार करा देती है.