काला जादू क्या होता है? ब्लैक मैजिक से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Black Magic : काला जादू यानी की ब्लैक मैजिक के बारे में हर किसी ने सुना ही होगा. वहीं कुछ लोगों ने देखा होगा कि जब भी कोई ज्यादा बीमार होता है, तो लोग कहते हैं जरूर किसी ने काला जादू करवाया होगा.

Black Magic : काला जादू यानी की ब्लैक मैजिक के बारे में हर किसी ने सुना ही होगा. वहीं कुछ लोगों ने देखा होगा कि जब भी कोई ज्यादा बीमार होता है, तो लोग कहते हैं जरूर किसी ने काला जादू करवाया होगा.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
black magic

काला जादू क्या होता है? Photograph: (Social Media)

कई बार सड़क के किनारे पर कुछ लोग टोटके करके जाते हैं जिन्हें हर किसी ने देखा होगा और जिनपर पैर रखना अशुभ माना जाता है. जिन्हें लोग काला जादू कहते हैं. ब्लैक मैजिक का नाम आते ही लोगों के दिमाग में जादू टोना, टोटका और तंत्र मंत्र आता है. वहीं ब्लैक मैजिक काफी लंबे टाइम से चला रहा है. भारत के अलावा भी कई देशों में आज भी ब्लैक मैजिक होता है. ब्लैक मैजिक को लोग किसी को वश में करने के लिए या फिर दुश्मनों पर अपनी जीत हासिल करने के लिए इस्तेमाल करते है. 

Advertisment

क्या होता है ब्लैक मैजिक 

ब्लैज मैजिक किसी से बदला लेने और उस इंसान को तबाह करने के लिए किया जाता है. वहीं ब्लैक मैजिक सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि कई बार रिश्तेदार भी करते हैं. जिन लोगों पर ब्लैक मैजिक होता है उनका खुद पर खाबू नहीं रहता है. ब्लैक मैजिक करने के वो इंसान पास में ना हो तब भी चल जाता है. ब्लैक मैजिक करने के लिए उस इंसान की फोटो, बाल, कपड़े किसी से भी हो सकता है. 

सच में होता है ब्लैक मैजिक 

ब्लैक मैजिक को कुछ जगह जादू टोना भी कहा जाता है. वहीं ब्लैक मैजिक कई सालों से चलता हुआ आ रहा है.  वहीं ब्लैक मैजिक को आधुनिक युग का सच भी कह सकते है. जिसका मतलब होता है कि वो आज भी होता है. ब्लैक मैजिक का इस्तेमाल सकारात्मक और नकारात्मक रूप से होता है. ब्लैक मैजिक से आप किसी को भी आसानी से अपने वश में कर सकते हैं.

ब्लैक मैजिक से ऐसे बचे 

ब्लैक मैजिक से बचने के लिए आप अमावस्या की रात को अलग अलग लोगों को 7 काले कपड़े दान करें. शराब का सेवन ना करें. अगर आप पर ब्लैक मैजिक हुआ है तो आप 7 बार नमक घुमाकर किसी जलस्रोत में बहा दें. रोज घर में सुबह शाम कपूर जलाएं. 

ये भी पढ़ें- अगर दिख रही हैं ये चीजें, तो समझ जाएं भगवान शिव आपके साथ हैं

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

 

Religion News in Hindi Black Magic kala jadu maldives black magic news
      
Advertisment