भगवान शिव एक ऐसे त्रिदेव हैं जिनकी महिमा बाकी देवता से अलग है. वहीं सावन के महीने में ऐसी मान्यता है कि जो भी भोलेनाथ की सच्चे दिल से पूजा-पाठ करता है. उस पर शिव जी की असीम कृपा होती है. वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब किसी व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा बनी होती है, तो उसे जीवन में कुछ शुभ संकेत मिलने लगते हैं. ये संकेत देखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन इन संकेतों के मिलने पर व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है. आइए आपको बताते हैं.
त्रिशुल
अगर आपको भगवान शिव का त्रिशूल दिखें तो समझ जाएं कि भगवान शिव की आप पर खास कृपा बरसने वाली है. इसका मतलब होता है कि भगवान शिव आपसे काफी ज्यादा खुश है.
सपने में शिवजी
अगर आपको सपने में शिवजी दिखाई दे रहे हैं या फिर आप किसी ना किसी तरह भगवान शिव से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे या आपको उनसे जुड़े सपने आएंगे तो कभी आप अचानक उनके नाम लेते हुए पाएंगे. तो समझ जाएं कि भगवान शिव की आप पर कृपा है.
बाहरी दुनिया से जुड़ाव खत्म
जब आप अंदर से आध्यात्मिक होने लगते हैं, तो सबसे पहले उसका जुड़ाव बाहरी दुनिया से कम और भीतरी दुनिया से ज्यादा होने लगता है. अगर बाहरी दुनिया के दिखावे अच्छा नहीं लगता हो तो यह संकेत हैं कि आप शिव की ओर बढ़ रहे हैं.
डमरू की आवाज
शिव पुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को अपने मन में डमरू की आवाज सुनाई देती है, तो यह भगवान शिव की कृपा का संकेत है. सुबह उठते ही डमरू की आवाज आना भी शिवजी की कृपा का संकेत है.
नंदी महाराज
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रास्ते में नंदी महाराज के दर्शन होना भी भगवान शिव के प्रसन्न होने का संकेत माना जाता है. अगर आपको घर से निकलते ही नंदी महाराज दिख जाएं, तो समझें भगवान शिव आपके साथ हैं.
ये भी पढे़ं - भारत के इन मंदिर में प्रसाद में चढ़ता है मांस और शराब, लगता है भक्तों का सैलाब
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)