logo-image

Vivah Muhurat 2023: जानिए कितने तारीख से बजेगी शहनाई, कुल इतने हैं शुभ विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat 2023: नए साल में अब शादी की शहनाईयां गूंजने वाली है. तो आज हम आपको बताएंगे कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक के किस-किस तारीख में आप सात फेरे ले सकते हैं. पहला शुभ लग्न 15 जनवरी 2023 को है, तो आखिरी शुभ लग्न 15 दिसंबर को है. इस तरह से साल 2023 में...

Updated on: 11 Jan 2023, 06:12 PM

नई दिल्ली :

Vivah Muhurat 2023: नए साल में अब शादी की शहनाईयां गूंजने वाली है. तो आज हम आपको बताएंगे कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक के किस-किस तारीख में आप सात फेरे ले सकते हैं. पहला शुभ लग्न 15 जनवरी 2023 को है, तो आखिरी शुभ लग्न 15 दिसंबर को है. इस तरह से साल 2023 में कुल 63 शुभ मुहूर्त हैं. आप 63 दिनों में जब चाहें, तब विवाह कर सकते हैं. वैसे, हर साल अप्रैल-मई महीने में खूब शादियां होती थी, लेकिन इस साल आधे मार्च के साथ ही अप्रैल और मई के शुरुआती सप्ताह में कोई शादी नहीं होगी. इसकी वजह है 15 मार्च से 14 अप्रैल तक का मलमास. यही नहीं, इसके बाद गुरु के अस्त होने वजह से भी मई की शुरुआत तक शादी-विवाह जैसे शुभ काम नहीं होंगे. इसके अलावा जुलाई, अगस्त, सिंतबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे. क्योंकि देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद से सारे मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Mangal Margi 2023: मंगल करेंगे वृष राषि में मार्गी , 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

नए साल में शादी के कुल इतने के शुभ मुहूर्त


1.जनवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
दिनांक 15,16,18,19,25,26,27,30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त है. 

2.फरवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
दिनांक 6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,22,23 और 28 फरवरी को विवाह के कुल शुभ मुहूर्त है.

3.मार्च 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त 
दिनांक 1,5,6,9,11 और 13 मार्च को विवाह के कुल शुभ मुहूर्त है. 

4.अप्रैल 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल में विवाह के कोई शुभ मुहूर्त नहीं है . 

5.मई 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
दिनांक 6,8,9,10,11,15,16,20,21,22,27,29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

6.जून 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
दिनांक 1,3,5,6,7,11,12,23,24,26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त है. 

इस साल चार महीने कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 

7.नवंबर 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त

दिनांक 23,24,27,28 और 29 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

ये भी पढ़ें-Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या के दिन भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होगा आर्थिक नुकसान

8. दिंसबर 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त

दिनांक 5,6,7,8,9,11 और 15 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं

नोट- आप इन शुभ मुहूर्त में विवाह की तारीख तय कर सकते हैं, इसके साथ ही आप अपने पारवारिक पुरोहित से बातचीत कर सकते हैं.