logo-image

Vishwakarma Puja 2020: अपने करीबियों को इन Messages के जरीए दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

आज देशभर में विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2020) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती, बिश्वकर्मा पूजा और बिस्वा कर्मा के नाम से जाना जाता है. यह बंगाली महीने भद्रा के आखिरी दिन पड़ती है.

Updated on: 16 Sep 2020, 11:52 AM

नई दिल्ली:

आज देशभर में विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2020) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती, बिश्वकर्मा पूजा और बिस्वा कर्मा के नाम से जाना जाता है. यह बंगाली महीने भद्रा के आखिरी दिन पड़ती है. भद्रा को को कन्या संक्रांति भी कहते है. इस दिन हिन्दुत्व के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार विश्वकर्मा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2020: कल मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती, जानें पूजा-विधि और महत्व

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हम आज आपको कुछ बधाई संदेश बताएंगे जिसे आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनके दिन को खास बना सकते हैं. विश्वकर्मा पूजा को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और परिवार को ये ये शुभकामना मैसेज भेज सकते हैं. 

1.
ओम आधार शक्तपे नम:
ओम कूमयि नम:
ओम अनन्तम नम:
पृथिव्यै नम:
भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले.

Happy Vishwakarma Puja 2020

2.
तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा

Happy Vishwakarma Puja 2020

3.
निर्बल हैं तुम से बल मांगते
करुणा के प्रयास से जल मांगते
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते

Happy Vishwakarma Puja 2020

4.
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

Happy Vishwakarma Puja 2020

5.
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी

Happy Vishwakarma Puja 2020

6.

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही
कोई विश्वमही जानत नहीं

Happy Vishwakarma Puja 2020