Vastu Tips For Home Positivity: ये सात उपाय घर में लाएंगे पॉजिटिव एनर्जी, जानें क्या होंगे फायदे

अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें हो जाती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vastu Tips For Home Positivity

Vastu Tips For Home Positivity( Photo Credit : Social Media )

Vastu Tips For Home Positivity : अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें हो जाती है, जिससे घर का वातावरण नकारात्मक प्रभाव देने लगता है. इसका असर आपसी रिश्तों में भी देखने को मिलता है. घर में आपसी रिश्तों में खटास आने लग जाती है. घर का वातावरण उदासीन होने लग जाता है. वहीं, दूसरी तरफ हम खुशियों की तलाश करते रह जाते हैं. तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्णं रहे और घर के आपसी रिश्तों में मजबूती आए.

करें ये उपाय, सारे दुख होंगे दूर

Advertisment


1-हफ्ते में एक बार हवन अवश्य करना चाहिए, इससे परिवार के आपसी रिश्तों में खुशियों का आगमन होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा वास करती है.

2- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सरसो के तेल में दो लौंग डालकर आरती करें, इससे घर में सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

3- जब आप तवे पर रोटी सेंकते हैं, तब रोटी सेंकने से पहले दूध का छिटा जरूर मारें, इससे घर में दरिद्रता कभी नहीं आती है.

4- खाना बनाते वक्त गाय को पहली रोटी जरूर खिलाएं, इससे मां लक्ष्मी बेहद खुश होती हैं और सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

5- घर के ईशान-कोण दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं, इससे घर का वातावरण सुखद रहता है और घर में धन की कभी कमी नहीं होती है.

6-अगर आपके घर में कोई टूटी-फूटी चीजें रखी हैं तो उसे घर से तुरंत बाहर फेंक दें, इससे घर में दरिद्रता कभी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें -Vastu Tips 2022 : तिजोरी में रखें ये चीज, देवता कुबेर होंगे खुश धन की कभी नहीं होगी कमी

7- घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक और शुभ-लाभ जरूर लिखें, इससे घर में मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है.

 

Home remedies to attract money Tips to attract money Vastu tips to attract money in business Vastu tips for money in hindi 400 vastu tips in hindi vastu tips for money plant Vastu tips for money luck How to attract money at home कैसे पता करें कि घर में वा
      
Advertisment