Burning Candle Vastu: घर की इस दिशा में जलाएंगे मोमबत्ती, सुख-समृद्धि का होगा वास और सुधर जाएगी आर्थिक स्थिति

चीनी वास्तु में मोमबत्ती (candles according to vastu) का बहुत खास महत्व होता है. घर में अलग-अलग स्टाइल में लगी हुई अलग-अलग रंगों की मोमबत्तियां (Candles Right Direction) बहुत ही सुंदर लगती हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Candles Right Direction

Candles Right Direction ( Photo Credit : social media )

वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) में घर में रखी छोटी से छोटी चीज को लेकर कई उपाय और दिशाएं बताईं गईं है. ऐसा ही कुछ मोमबत्ती या कैंडल्स के बारे में भी बताया गया है. चीनी वास्तु में मोमबत्ती (candles according to vastu) का बहुत खास महत्व होता है. आजकल बाजार में कई तरह की अलग-अलग डिजाइन वाली मोमबत्तियां, यानी कि कैंडल्स देखने को मिलती है. घर में अलग-अलग स्टाइल में लगी हुई अलग-अलग रंगों की मोमबत्तियां बहुत ही सुंदर लगती हैं. ये घर के माहौल में चार चांद लगा देती हैं और उसे खुशनुमा (burning candle in home vastu) बना देती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Chakla-Belan: चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, होगी धन हानि और सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

कैंडल्स को घर में लगाने से ना सिर्फ घर रोशन करता है. बल्कि, घर में एनर्जी का संतुलन भी बना रहता है. ये नेगेटिव एनर्जी को दूर करके उसे पॉजिटिव एनर्जी में बदल देती है. कहा जाता है कि कैंडल्स से निकलने वाली एनर्जी निगेटिव एनर्जी को काट देती है जिससे पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही बढ़ जाती है. लेकिन, कैंडल्स लगाने के लिए जगह का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर की पूर्व, उत्तर-पूर्व और दक्षिण दिशा में मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि (burning candle in home) का वास होता है. 

vastu tips hindi vastu shastra burning candle vastu burning candle home vastu tips burning candle मोमबत्तियां मोमबत्ती वास्तु टिप्स vastu shastra vastu tips candles placement vastu tips vastu tips candles
      
Advertisment