Vastu Shastra 2022 : ऑफिस में रखें ये चीजें, धन में होगी बढ़ोतरी

हर इंसान अपनी सफलता के लिए कितनी मेहनत करता है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vastu Shastra 2022

Vastu Shastra 2022( Photo Credit : Social Media )

Vastu Shastra 2022 :
हर इंसान अपनी सफलता के लिए कितनी मेहनत करता है, आय दिन भागदौड़ करता रहता है कि आर्थिक चुनौतियों का सामना न करना पड़ें, वहीं ऑफिस में मानसिक शांति के लिए कई चीजे करते हैं.तो ऐसे में आइए आज हम बात करेंगे कि ऑफिस में चुनौति मुक्त होने के लिए हम आपको कुछ खास टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाले हैं. इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनीं रहेगी.

Advertisment


ऑफिस में रखें ये चीजें, होगी धन बढ़ोतरी 

1- बांस का रखें पौधा
वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे को सुख-समृद्धि का दाता माना जाता है. नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस के कैबिन में बांस का पौधा लगाना चाहिए.

2-लॉफिंग बुद्धा रखें
लॉफिंग बुद्धा घर की सुख-शांति के लिए बेहद खास होता है, इस रखने से आर्थिक दिक्कतें नहीं होती है. 

3-क्रिस्टल ट्री रखना होता है शुभ
इस ऑफिस में रखने से पूरे दफ्तर का वातावरण सकारातिमक बना रहता है और आपके सारे रुके हुए काम पूरे होते हैं. 

ये भी पढ़ें-Bhediya Dreams 2022 : अगर आपको सपने में दिखे भेड़िया, तो जल्दी समझ लें ये संकेत

4-कामधेनु रखें
ऑफिस के टेबल पर कामधेनु जरूर रखें, इसे रखने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. 

 

 

TodayAstrology vastu tips in hindi Vastu tips to attract money in business vastu tips for office office vastu tips ऑफिस वास्तु टिप्स laughing buddha vastu vastu shastra office ke liye vastu
      
Advertisment