Vastu Ke Upay 2023: इस लकड़ी से हवन करना होता है शुभ, व्यापार में होगा बंपर लाभ

हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व है, हवन करने से घर में सकारात्मकता आती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Vastu Ke Upay 2023

Vastu Ke Upay 2023( Photo Credit : Social Media )

Vastu Ke Upay 2023: हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व है, हवन करने से घर में सकारात्मकता आती है और घर का वातावरण शुद्ध रहता है. हवन में भी कई प्रकार के हवन किए जाते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है. हवन के बिना पूजा संपन्न नहीं माना जाता है. हवन में इतनी ताकत है कि इसे करने से  रोग मुक्ति, सुख-समृद्धि और कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाती है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में कई प्रकार के हवन में इस्तेमाल किए जाने वाले लकड़ियों के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके सारे काम संपन्न हो जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Sarso Ke Upay 2023 : काली सरसों के करें ये अचूक उपाय, सारी बाधाएं होंगी दूर

हवन में इस्तेमाल करें ये लकड़ियां, सुख-सौभाग्य की होगी प्राप्ति 

1. धन संपदा के लिए करें ये उपाय 
अगर आप आर्थिक तंगी का सामने कर रहे हैं, इसके अलावा अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आपको घर में हफ्ते में एक बार गूलर की लकड़ियां जलाकर उसमें 27 बार दूध,चावल और चीनी से बनी हुई खीर की आहुति देनी चाहिए.

2. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए करें ये उपाय
घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए आम की लकड़ी का हवन में इस्तेमाल करना चाहिए. आप हवन सामग्री में गुग्गल धूप मिलाकर 27 बार अग्नि में आहुति देनी चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

3.अगर विवाह में आ रही है अड़चने
अगर विवाह में अड़चने आ रही है, तो आपको हर गुरुवार को पीपल की लकड़ी जलाएं और उसमें पीली सरसों से आहुति दें. इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाएंगी. 

4.नौकरी पाने के लिए ये उपाय करना है शुभ
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको हर शनिवार के दिन शाम के समय शमी की लकड़ी से आग जलाकर उसमें काले तिल से 21 बार आहुति देनी चाहिए. इससे नौकरी में आ रही अड़चने दूर हो जाएंगी. 

5. कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय 
कर्ज मुक्ति के लिए खैर की लकड़ी की इस्तेमाल करना बेहद शुभ होता है. हवन सामग्री में गुड़ मिलाकर 27 बार हवन के ऊपर घुमाकर समर्पित कर दें. इसे कर्ज मुक्ति की समस्या दूर हो जाएगी.

Vastu Ke Upay of fire news nation videos न्यूज़ नेशन की रिपोर्ट अग्नि के उपाय vastu tips for wealth and prosperity news nation live tv aag ke jyotish upay
      
Advertisment