Sarso Ke Upay 2023 : काली सरसों के करें ये अचूक उपाय, सारी बाधाएं होंगी दूर

हमारे रसोईघर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें खाने को स्वादिष्ट और जायकेदार बनाने के लिए की जाती है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Sarso Ke Upay 2023

Sarso Ke Upay 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Sarso Ke Upay 2023 : हमारे रसोईघर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें खाने को स्वादिष्ट और जायकेदार बनाने के लिए की जाती है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खाने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें हमारे जीवन को सरल और सुखमय भी बन सकती है.तो ऐसे मे आइए आज हम आपको अपने इस लेख में काली सरसों जिसे राई भी कहा जाता है, इसके कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपको बुरी नजर नहीं लगेगी और घर की सुख-शांति बनीं रहेगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Budh Asta 2023: नए साल की शुरुआत में होने वाला है बुद्ध अस्त, संभलकर रहें इन राशियों के जातक

काली सरसों के करें ये उपाय, सारे दुख होंगे दूर 

1. अगर आपके काम में आ रही है बार-बार रुकावटें
अगर आपके काम में बार-बार रुकावटें आ रही हैं और आपके काम कभी अचानक बिगड़ने लग जाते हैं, तो ऐसे में आपको गुरुवार के दिन काले सरसों का दान अवश्य करना चाहिए. इससे आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. 

2.बुरी नजर से बचाएगा काला सरसो
काले सरसों का इस्तेमाल बुरी नजरों को उतारने के लिए भी किया जाता है. अगर आपको बुरी नजर लगी है, तो आपको साल साबुत लाल मिर्च लेना है और साथ में नमक भी लेना है और जिस व्यक्ति को नजर लगी है, उसके ऊपर से इस लाल मिर्च और नमक को 7 बार घुमाएं और आग में डाल दें. नजर उतारते वक्त ध्यान रहे कि हमेशा नजर बाएं हाथ से ही उतारें. इससे अगर व्यक्ति को नजर लगी होगी,तो वह जल्द ठीक हो जाएगा.

3. अगर भाग्य नहीं देता आपका साथ
अगर भाग्य आपका साथ नहीं देता है, तो आपको एक घड़े में पानी भरकर, उसमें काली सरसों का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे दुर्भाग्य दूर जाएगा. आपके सारे बिगड़े काम बिना किसी बाधा के पूरे होंगे. 

ये भी पढ़ें-Shiv Mantras 2023 : इन मंत्रों के जाप से भोलेनाथ बाबा को करें राजी, हर इच्छा करेंगे पूरी

4. शनिदेव को अर्पित करें काला सरसों 

अगर आपके जीवन में खुशियों का आगमन नहीं हो रहा है, तो ऐसे में आपको शनिवार के दिन शनिदेव को काला सरसों और सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए. इससे अगर आपके काम में कोई बाधा आ रही होगी, तो वह खत्म हो जाएगी और आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. 

simple measures of black mustard news nation videos kali sarso se utare nazar nazar utarne ke tarike astro tips of black masturd news nation live tv
      
Advertisment