Budh Asta 2023: नए साल की शुरुआत में होने वाला है बुद्ध अस्त, संभलकर रहें इन राशियों के जातक

दिनांक 02 जनवरी 2023 दिन सोमवार यानी का आज सोमवार को बुध धनि राशि में अस्त हो जा रहे हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Budh Asta 2023

Budh Asta 2023( Photo Credit : Social Media )

Budh Asta 2023: दिनांक 02 जनवरी 2023 दिन सोमवार यानी का आज सोमवार को बुध धनि राशि में अस्त हो जा रहे हैं. अस्त का समय शाम 06:27 मिनट पर है. बुध पूरे 11 दिनों तक अस्त रहेंगे. बता दें, बुद्ध बुद्धि,संवाद,दोस्त के प्रतीक माने जाते हैं. वहीं बुद्ध के अस्त होने के चलते कुछ राशियों को संभलकर रहने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राशियों को संभलकर रहने की आवश्यकता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Astrology 2023 : नए साल में सूर्य के साथ शनि की होने वाली है युति, 3 राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

किन राशियों को संभलकर रहने की है जरूरत

1. मेष राशि 
मेष राशि वाले के लिए बुद्ध अस्त शुभ नहीं है. आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. दूसरों से बातचीत करने में सावधानी बरतें. आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ तकलीफें बढ़ सकती है. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इस राशि के जातकों को बाहर की चीजें खाने से बचना चाहिए. 

2.मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए बुध सातवें भाव में अस्त होगा. जिसकी वजह से उनको व्यवसाय में ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा.अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें. आपको किसी जरूरी काम से विदेश यात्रा करना पड़ सकता है.

3.सिंह राशि
सिंह राशि वालों को अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आज आपके व्यवहार में कोई बदलाव आ सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार वालों के साथ तालमेल अच्छे रहेंगे. प्रेंम-प्रसंग के मामले में अपना इगो साइड रखें.

4.धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए बुद्ध अस्त सही नहीं है. आज आपके व्यवहार में कुछ बदलाव आ सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अपने काम से काम रखें. परिस्थिति आपके हित में रहेगी. आपके सारे पूरे तो होंगे, लेकिन थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें-Paush Putrada Ekadashi 2023: आज पौष पुत्रदा एकादशी के दिन करें इस विधि से पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

5. कुंभ राशि 
कुंभ राशि के जातकों को निवेश से जुड़े काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहेगी. छात्रों के मेहनत करने की आवश्यकता है. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अपने काम से काम रखें. 

02 january 2023 budh asta news nation videos न्यूज़ नेशन की रिपोर्ट news-nation budh asta rashifal budh ast effects on rashi Budh Asta 2023 Mercury Tara Asta
      
Advertisment