Vaishakh Amavasya 2023: जानें कब है वैशाख अमावस्या, करें ये ज्योतिष उपाय, 'महादोष' से मिलेगी मुक्ति

दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को वैशाख अमावस्या है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vaishakh Amavasya 2023

Vaishakh Amavasya 2023( Photo Credit : Social Media )

Vaishakh Amavasya 2023 : दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को वैशाख अमावस्या है. धार्मिक दृष्टि से वैशाख अमावस्या का खास महत्व है. इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने से महादोष से मुक्ति मिल जाती है. वहीं वैशाख अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपको सभी महादोष से मुक्ति मिल जाएगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Varunthini Ekadashi 2023 : वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के इन उपायों से आर्थिक तंगी होगी दूर

जानें कब है वैशाख अमावस्या 
इस साल दिनांक 19 अप्रैल को सुबह 11:23 मिनट से लेकर दिनांक 20 अप्रैल को सुबह 09:41 मिनट तक वैशाख अमावस्या का शुभ मुहूर्त है. दिनांक 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या की उदया तिथि है, इसलिए इस दिन वैशाख अमावस्या है. 

वैशाख अमावस्या पर लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण 
दिनांक 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस दिन सूर्य ग्रहण का समय सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक है. इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं है. अगर आप इस दिन महादोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय करना चाहते हैं, तो ये उपाय सूर्य ग्रहण से पहले या फिर समापन के बाद कर सकते हैं. 

वैशाख अमावस्या के दिन महादोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय 

1. अगर आपके ऊपर शनि दोष या फिर शनि की साढ़ेसाती -ढैय्या का प्रभाव है
वैशाख अमावस्या के दिन दक्षिण भारत में शनि जयंती मनाई जाती है. क्योंकि उसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था. अगर आपकी कुडंली में शनि दोष है, या फिर साढेसाती की ढैय्या चल रही है, तो व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है. उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती रहती है. इसलिए इस दिन शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करें. शनि मंदिर जाकर काला तिल, सरसों का तेल, काला या फिर नीला कपड़ा चढ़ाएं. इस दिन शनि कवच और शनि चालीसा का पाठ करें. 

2. पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
 पितृ दोष सबसे बड़ा दोष माना जाता है. इससे पूरा परिवार हमेशा परेशानी में रहता है. घर की तरक्की नहीं हो पाती है. इसलिए वैशाख अमावस्या के दिन पितरों को जल से तर्पण करें, पिंडदान करें. इससे पितृ तृप्त हो जाते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है. 

3. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय 
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो व्यक्ति के सभी कार्यों में बाधाएं आती रहती है. उसे सफलता बहुत मुश्किल से मिलती है. इसलिए इस वैशाख अमावस्या के दिन कालसर्प के उपाय करें.इस दिन स्नान के बाद नाग-नागिन की पूजा करें और उसे जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपको जल्द लाभ होगा. साथ ही भगवान शिव की अराधना करें. इससे आपको कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाएगी. 

इस दिन बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग 
सर्वार्थ सिद्धि योग में कोई भी काम करने से व्यक्ति को हमेशा शुभ फल की प्राप्ति होती है और वह हर काम में सफल होता है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 51 बजे से बना हुआ है. 

pitra dosh Upay vaishakh amavasya 2023 jyotish upay vaishakh amavasya 2023 pitra dosh upay न्यूज़ नेशन news-nation vaishakh amavasya 2023 vaishakh amavasya 2023 date news nation live tv news nation live vaishakh amavasya 2023 astro remedies
      
Advertisment