Tuesday Remedies : अगर कुंडली में है मंगल दोष,तो जरूर करें अचूक उपाय

हिंदू पंचांग में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है.

हिंदू पंचांग में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Tuesday Remedies

Tuesday Remedies( Photo Credit : Social Media )

Tuesday Remedies : हिंदू पंचांग में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. जिनका संबंध हमारे ग्रह-नक्षत्रों से होता है. अब ऐसे में बात दिन मंगलवार की करें, तो मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है. मंगल ग्रह हनुमान जी से जुड़ा हुआ है. अगर किसी भी जातक की कुंडली में मंगल दोष है, तो उसके जीवन में कोई न कोई परेशानियां आती रहती है. व्यक्ति कभी खुश नहीं रह पाता है. व्यक्ति के विवाह न होने का बड़ा कारण मंगल बनता है. अगर आपके भी कुंडली में मंगल दोष हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और मंगल दोष से भी छुटकारा मिलता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Astrology 2023 : मार्च का महीना इन राशियों के लिए है बेहद खास, मान-सम्मान की होगी प्राप्ति

मंगल दोष से हैं परेशान, तो मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय

1.नीम के पेड़ में अर्पित करें जल 
अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मंगलवार के दिन नीम के पेड़ में जल अर्पित करें और चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

2.नदी में इन चीजों को करें प्रवाहित 
मंगलवार के दिन गुड़ और तिल या फिर लड्डू बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. 

3.हनुमान जी को चढ़ाएं चोला 
मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है, इसलिए इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए और साथ ही लाल रंग का ध्वज अर्पित करना चाहिए. इससे आपके सुख-समृद्धि बनी रहेगी. 

4.गाय और कुत्ते को रोटी खिलाएं 
अगर आप हर मंगलावर को गाय और कुत्ते को रोटी खिलाते हैं, तो इससे राहु भी प्रसन्न होते हैं और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं, इनके प्रसन्न होने से आपके ऊपर कभी कोई संकट नहीं आएगा. 

5.मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप

-ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।

-महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते,

हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।

-हं हनुमंते नम:

Sankatmochan ka path Hanuman's Beej Mantra news nation videos Tuesday's Totke Shani in Kundli hanuman chalisa Tuesday's Remedies tuesday remedies Graha Dosh in Kundli Hanuman Mantra news nation live tv news nation live
Advertisment