Astrology 2023 : मार्च का महीना इन राशियों के लिए है बेहद खास, मान-सम्मान की होगी प्राप्ति

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव की बेहद अहम और महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Astrology 2023

Astrology 2023( Photo Credit : Social Media )

Astrology 2023 : ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव की बेहद अहम और महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शनि जब भी राशि बदलते हैं, उनका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं, उन्हें कर्मफलदाता भी कहा जाता है, वह व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से उसका फल देते हैं. वहीं अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ हैं, तो आपको कई तरह की आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल अभी शनि देव कुंभ राशि में अस्त हैं, अब वह मार्च की शुरुआत में उदय होंगे. शनिदेव कुंभ और मकर राशि के स्वामी हैं, जब ये तुला राशि में होते हैं, तो बेहद अच्छा फल देते हैं, वहीं मेष राशि में शनिदेव नीच के होते हैं. शनिदेव दिनांक 6 मार्च को रात 11:36 मिनट पर कुंभ राशि में उदय होंगे. इनके उदय होने से कुछ राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनि के उदय होने से किस राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है, इसके बारे में बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Phulera Dooj 2023 : जानिए कब है फूलेरा दूज, इस दिन बन रहा है पांच शुभ योग

शनि के उदय होने से इन राशियों को होगा लाभ 

1.वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए शनि के उदय होने से बेहद शुभ परिणाम मिलने वाला है. आपको व्यापार में लाभ होगा. आपको सभी योजनाओं में तरक्की मिलने की संभावना है. आपका कोई रुका हुआ काम जल्द पूरा हो सकते है. आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. आपको कई मौके मिलेंगे. आपको मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी. 

2.सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए शनि का उदय होना शुभ संकेत है. शनि के उदय होने से आपको बेहद शानदार मौके मिलेंगे. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. मित्रों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे. स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. 

3.कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए शनि के उदय होने से नए अवसरों की प्राप्ति होगी. आपको अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. आपके बिगड़े हुए सभी काम बनने लग जाएंगे. आपको नौकरी में बेहतर अवसर मिलेंगे. आपको जल्द शुभ फल की प्राप्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको जल्द तरक्की मिलने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-Holashtak 2023 : होली से पहले जरूर करें ये अचूक उपाय, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा !

4.मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शनि का उदय लाभ लेकर आया है. आप जो पिछले कई महीनों से परेशान थे, अब मार्च के महीने में आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है. धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. आप शांति का अनुभव करेंगे. 

Shani asta 2023 Lucky Zodiac Signs news nation videos Astrology 2023 न्यूज़ नेशन shani dev grace shani effects shani asta in kundali Shani Dev news nation live shani asta effects
      
Advertisment