/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/02/eidd-54.jpg)
कल मनाई जाएगी ईद ( Photo Credit : file photo)
देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग चांद का दीदार कर सकते हैं. अगर चांद दिख जाता है तो पूरे भारत में ईद मनाई जाती है. परसो सऊदी अरब नें ईद का चांद ना दिखने की वजह से वहां ईद आज मनाई गयी. साथ ही चाँद का दीदार आज लोगों ने कर लिया है. अब कल यानी की 3 मई को ईद मनाई जाएगी. ईद का त्यौहार साल में एक बार आने वाला त्यैहार है. इस त्योहार की अहमयित रमजान से है. क्योंकि सभी मुसलमान एक महीना रोजा पुरे शिद्दत के साथ रखते हैं और ईद उल फित्र का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं.
कल मरकज़ी कमीटी ने एक पत्र जारी किया था जिसमे लिखा था कि ईद अब 3 मई को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि ईद के दिन सभी घरों में लोग भोर में उठ जाते है, जिसके बाद शीर बनाई जाती है और फिर घर के सभी मर्द नहां कर नए कपड़े पहनते हैं और इत्र लगाते हैं. घर के चोटों को इस दिन ईद ई भी मिलती है. बहुत ही ख़ुशी और शांति के साथ यह त्योहार मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इन चीजों को घर से तुरंत दें निकाल, हो जाएंगे वरना मिनटों में कंगाल
Source : News Nation Bureau