दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत पैगामों के जरिये कहें ईद मुबारक

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के 10वें शव्वल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस बार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2022) 2 मई की शाम को शुरू होगी और चांद का दीदार होने पर 3 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत पैगामों के जरिये कहें ईद मुबारक

दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत पैगामों के जरिये कहें ईद मुबारक ( Photo Credit : Social Media)

Happy Eid-ul-Fitr 2022: अल्लाह की रहमत और बरकत से रमजान (Ramadan 2022) करीब 1 महीने से चल रहा है. जिसका अब आखिरी चरण चल रहा है. अब, बस लोगों को चांद के दिखने का इंतजार है. चांद दिखने के साथ ही इस बार का रमजान का महीना ईद (eid festival 2022) के साथ पूरा हो जाएगा. (इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के 10वें शव्वल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस बार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2022) 2 मई की शाम को शुरू होगी और चांद का दीदार होने पर 3 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आप इन कुछ बेहद ही खूबसूरत पैगामों या संदेशों के जरिये अपनों को ईद की प्यार भरी मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Eid 2022: इस सही तरीके से ईद के खास मौके पर करें नमाज अदा, भर भर के बरसेगी अल्लाह की रहमत

1. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

2. चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक

3. रमजान में ना मिल सके
ईद में नजरें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन चीजों को घर से तुरंत दें निकाल, हो जाएंगे वरना मिनटों में कंगाल

4. कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना 
Eid Mubarak

5. रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक

eid ul fitr 2022 moon sighting in india Happy Eid-ul-Fitr 2022 eid ul fitr 2022 moonsighting Ramadan Eid Ul Fitr moon sighting fes happy eid wishes Eid-ul-Fitr 2022 eid mubarak whatsapp status eid ul fitr 2022 moon sighting in saudi Arabia eid mubarak sms
      
Advertisment