Shukrawar ke Upay: शुक्रवार के ये उपाय आपको बनाएंगे धनवान, बटुआ कभी नहीं होगा खाली

Shukrawar ke Upay: अगर आप भी फटाफट मालामाल बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के ये उपाय करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए इन उपायों का चमत्कार कई लोगों के जीवन में देखा जा चुका है.

Shukrawar ke Upay: अगर आप भी फटाफट मालामाल बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के ये उपाय करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए इन उपायों का चमत्कार कई लोगों के जीवन में देखा जा चुका है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
sukarwar

Shukrawar ke Upay( Photo Credit : News Nation)

Shukrawar ke Upay: धन लक्ष्मी की चाह हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है कि वो फटाफट मालामाल बन जाए. लेकिन कैसे... अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि शुक्रवार का शुभ दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है. इस दिन अगर आप माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपनी समस्या के हिसाब से उपाय करते हैं तो जीवन में तरक्की के कई मार्ग खुलते हैं. धन लाभ होते हैं और आप रातोंरात भी अमीर बन जाते हैं. 

Advertisment

गरीबी मिटाने वाला उपाय 

लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से धन की प्राप्ति होती है। एक और उपाय जो काफी माना जाता है. उसमें सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें. दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें. गुरुवार के दिन शाम को गाय को खिलाएं. तीन गुरुवार तक यह कार्य करने से गरीबी खत्म होती है और जीवन में तरक्की के मार्ग बनने शुुरु हो जाते हैं. 

धन-धान्य से भरे रहेंगे भंडार

घर में तैयार भोजन की प्रथम रोटी गाय को व अंतिम रोटी कुत्ते को रोज नियम से खिलाएं. घर के बीच में तुलसी का पौधा रखें. सोमवार को शाम के समय बिल्व पत्र के वृक्ष में कच्चा दूध, शहद, बताशा, गुलाब के फूल, केसर, काले तिल, अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: क्या आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान तो ये टोटके बनाएंगे आपके बिगड़े काम

इस उपाय से होती है घर में पैसे की बरसात

सुबह उठते ही तांबे के लोटे में जल लेकर घर के मुख्य दरवाज़े पर डालें. कोई भी दान घर के मुख्य दरवाज़े के बाहर खड़े होकर ही दें. आप जब कभी भी बाहर से घर आये तो खाली हाथ न लौटें, कुछ न कुछ चीज़ लेकर लौटें. इससे घर में पैसा आएगा.

इस तरह माता लक्ष्मी को घर बुलाएं

शुक्रवार के दिन किसी सुहागिन स्त्री को लाल वस्त्र या सुहाग सामग्री दान करने से धन लक्ष्मी के आगमन होता है... यदि शुक्रवार के दिन कोई विवाहित स्त्री आपको चाय-पानी पर आमंत्रित करे तो उसके आग्रह को न ठुकराएं-चाहे आप कितने ही अधिक व्यस्त क्यों न हों. यह धन के आगमन का निशान है.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: धन कमाने का रास्ता नहीं मिल रहा... तो शुक्रवार को ये 5 चीज़ें करें

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

अपने घर में नियमित रूप से पूजा करते समय जो दीपक जलाते हैं, उसमें रूई की बत्ती के स्थान पर कलावे का प्रयोग करें क्योंकि मां लक्ष्मी को लाल रंग अधिक प्रिय है. इससे धन का आगमन होगा.

तो आप अगर आर्थिक रूप से परेशान हैं. जीवन में दरिद्रता का मुंह कभी नहीं देखना चाहते तो आप ये शुक्रवार के उपाय कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. कई बार एक छोटा सा उपाय हमारे जीवन में सफलता दिलाने में सबसे महत्त्वपूर्ण रोल प्ले करता है. ऐसे में आप भी आस्था और विश्वास से इसे करके देख सकते हैं. 

ध्यान रखें कि ये सारे उपाय वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.

shukrawar ke upay Shukrawar Upay friday lakshmi puja shukrawar upay for money
      
Advertisment