Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में झाड़ू रखने की सही दिशा के बारे में भी बताया गया है. जिन घरों में जाने अनजाने में वास्तु के नियमों का उल्लंघन होता है, ऐसा माना जाता है कि उस घर में वास्तु दोष लगता है, जिससे घर में रहने वाले सदस्यों की परेशानियां बढ़ जाती है. झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी मान जाता है. अगर आप घर में गलत तरीके से या फिर गलत दिशा में झाड़ू रखते हैं तो इससे वास्तु दोष लगता है, जिसके कारण धन हानि होती है. तो वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने की सही दिशा क्या है और सही तरीका क्या है आइए जानते हैं.
कहां और कैसे रखें झाड़ू?
वास्तु के नियमों के अनुसार झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. इसे दरवाजे के पीछे छिपाकर लिटाकर रखना चाहिए. कुछ घरों में झाड़ू को सीधा रखा जाता है लेकिन ये गलती आप न करें इससे वास्तु दोष लगता है.
झाड़ू रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम की दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है. इससे घर में धन की कमी नहीं होती. धार्मिक मान्यता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. आय से ज्यादा घर के खर्चे नहीं होते.
घर की सफाई के लिए कभी भी टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. आपका घर जितना साफ होगा और उसे साफ करने वाली चीजें जितनी संभालकर साफ करके रखी जाएंगी उतनी ही आपके घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)