Magh Purnima 2025: माघ माह के महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि के हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अगर नियमपूर्वक उपाय किए जाएं तो ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से तकदीर बदल जाती है. अगर आप कर्जे के बोझ तले दबते जा रहे हैं. आय के साधन ठप हो गए हैं. नौकरी में तनाव बना हुआ है या घर में शांति नहीं है तो आप कल माघी पूर्णिमा तिथि के दिन ये उपाय जरूर करें.
धार्मिक मान्यता है कि माघ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन सभी देवी-देवता संगम में स्नान करने धरती पर आते हैं. इस दिन सच्चे मन से पूजा और उपाय करने वाले जातक को शुभ फल जल्द प्राप्त होते हैं.
माघ पूर्णिमा पर क्या करें
- धन समृद्धि की कामना के लिए अगर आप 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की उपासना कर रहे हैं तो आप 11 कोड़ियों को हल्दी से तिलक लगाकर देवी को अर्पित करें.
- तुलसी के पौधे में माना जाता है कि देवी लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद तुलसी को जल अर्पित करना चाहिए और तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक भी जलाना चाहिए. इससे हर तरह की आर्थिक समस्या दूर होगी.
- कर्जों से मुक्ति चाहते हैं तो सच्चे मन से पूर्णिमा तिथि के दिन सुबह स्नान के बाद आप पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर देवी लक्ष्मी का वास होता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)