Advertisment

Vastu Tips For House: घर की इन चीजों का रखें खास ख्याल, वरना धीरे-धीरे हो जाएंगे कंगाल

घर का बिगड़ा हुआ वास्तु परिवार (vastu tips for home) का सुख-चैन और शांति छीन लेता है. इसलिए, वास्तु में कुछ ऐसे नियमों की बात की गई है. जिनका ध्यान रखने (Vastu Tips For house corner) पर आप अपना जीवन खुशी से बिता सकते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
vastu tips for home

vastu tips for home( Photo Credit : social media )

Advertisment

जीवन में शांति और सुख-समृद्धि के लिए वास्तु (vastu tips) का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. माना जाता है कि घर का बिगड़ा हुआ वास्तु परिवार (vastu tips for home) का सुख-चैन और शांति छीन लेता है. इसलिए, वास्तु में कुछ ऐसे नियमों की बात की गई है. जिनका ध्यान रखने (Vastu Tips For house corner) पर आप अपना जीवन खुशी से बिता सकते हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष किसी के पास पैसा टिकने नहीं देते. लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आप पैसा नहीं जोड़ पा रहे हैं, तो घर की इन तीन जगहों का विशेष रूप से ध्यान (right places for vastu) रखने की जरूरत है. 

यह भी पढ़े : Vaivasvata Saptami 2022 Surya Putra Manu: भगवान विष्णु के चमत्कार को क्यों मनाया जाता है सूर्य पुत्र के नाम से, जानें कौन थे वैवस्वत मनु?

पानी की टंकी -

ये बहुत कम लोग ही जानते हैं कि घर में रखी पानी की टंकी भी वास्तु की दिशा के अनुसार रखी जानी चाहिए. घर की टंकी को दक्षिण पूर्व दिशा में रखना शुभ नहीं माना जाता. इस दिशा को अग्नि दिशा माना गया है और इस दिशा में पानी की टंकी रखने से वास्तु दोष पैदा (vastu direction for water tank) होता है.          

टॉयलेट -

आजकर लोग घर के टॉयलेट को भी आलीशान तो बना लेते हैं, लेकिन उसे वास्तु के अनुसार बनवाना भूल जाते हैं या फिर नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में ये चीजें व्यक्ति की जेब पर भारी पड़ सकती हैं. वास्तु में टॉयलेट के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा को उत्तम माना गया है. अगर घर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व दिशा में बना होता है, तो व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. वहीं, रखा धन खत्म (toilet right direction) होने लगता है.   

यह भी पढ़े : Lizard Falling On Body Parts Meaning: छिपकली का गिरना देता है शुभ और अशुभ संकेत, नौकरी में होता है प्रमोशन और धन की होती है हानि

घर की उत्तर दिशा -

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा का विशेष महत्व है. घर की उत्तर दिशा में कुबेर देवता या धन की देवी का वास माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि इस दिशा को साफ रखना बेहद जरूरी होता है. आर्थिक कामों के लिए इस दिशा को बेहद शुभ माना गया है. वास्तु जानकारों के अनुसार अगर घर की ये दिशा गंदी रहती है, तो धन कुबेर रूठ जाएंगे. और व्यक्ति धीरे-धीरे कंगाल (house north direction) होता जाता है.   

vastu tips house corner vastu direction water tank vastu tips right places vastu tips home vastu house north direction vastu tips house vastu tips vastu toilet direction
Advertisment
Advertisment
Advertisment